डा विनोद अंचल व स्टाफ सदस्यों पर मारपीट का मामला दर्ज
Mar 28, 2022, 17:48 IST
![डा विनोद अंचल व स्टाफ सदस्यों पर मारपीट का मामला दर्ज](https://bhiwanihalchal.com/static/c1e/client/123258/migrated/272562697532d94088d6efee08077968.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
एक निजी यू ट्यूब चैनल के पत्रकार व बृजपाल परमार के साथ मारपीट के आरोप भिवानी। एक निजी यू ट्यूब चैनल के पत्रकार व भिवानी निवासी बृजपाल परमार के साथ मारपीट के आरोप में अंचल नर्सिग हॉम के संचालक व स्टाफ सदस्यों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी निवासी यू ट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकार सोमबीर बूरा रविवार को सुबह अंचल नर्सिंग हॉम को अवैध बताते हुए एक न्यूज अपने चैनल पर लाईव कर रह रहे थे, जिसके बारे में शिकायकर्ता बृजपाल परमार इस मामले की जानकारी कैमरे पर दे रहे थे, इसी दौरान अचंल नर्सिग हॉल के संचालक डा विनोद अंचल ने अपने स्टाफ सदस्योंं के साथ सोमबीर बूरा व बृजपाल पर हमला कर दिया, इस हमलें में पत्रकार सोमबीर का फोन व केमरा टूट गया। जिसकी शिकायत दिनोद गेट चौकी मेंं दोनों पीडि़तों ने की थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। वही दूसरी और सोमवार को डा विनोद अंचल ने प्रेस कांन्प्रैस करके मीडिया के सामने बृजपाल परमार व पत्रकार सोमबीर बूरा पर आरोप लगाया है कि दोनों ने अस्पताल के अंदर घुसकर मेरी पत्नी के साथ हाथापाई की व मरीजों के फोटो किए । उन्होंने बताया कि इस बारे में एक शिकायत भिवानी पुलिस अधीक्षक को दी है। अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal