कांग्रेस ने बीजेपी को एक साल का बफर देने का काम कर दिया-दुष्यंत चौटाला

 
कांग्रेस ने बीजेपी को एक साल का बफर देने का काम कर दिया-दुष्यंत चौटाला

भिवानी
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कहा है कि कांग्रेस ने बीजेपी को एक साल का बफर देने का काम कर दिया क्योंकि मुद्दे कई थे जिनका कांग्रेस ने नाम तक नहीं लिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साबित कर दिया कि वह बीजेपी के साथ है। 
दुष्यंत चौटाला आज धन्यवादी दौरे के तहत भिवानी आए जहां कार्यकर्ताओं से संवाद किया और इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन अपराध हो रहे हैं।

डीजीपी एक अधिकारी के तौर पर काम अच्छा कर रहे हैं पर काम पर खरे नहीं उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीजीपी कह रहे हैं गनमैन की जरूरत नहीं और अपराध होने पर संबंधित इलाके के SP और SHO पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अवैध हथियारों और बुलेट प्रूफ गाड़ियों को पुलिस पकड़े।
वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन फैल हो चुके हैं। बीजेपी ने कहा था कि सत्ता में आने पर प्रदूषण खत्म किया जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ है। सुप्रीम कोर्ट भी मान चुका है कि किसान जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब राजनेता क्लाउड सीडिंग करवाएंगे तो कैसे प्रदूषण खत्म होगा ये काम वैज्ञानिकों और इंजीनियर्स का है। उनकी मदद ली जानी चाहिए। तभी समस्या का हल हो सकता है। 
सुरक्षा वापिस लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ना तो गतिरोध ना ही प्रतिशोध है। उन्होंने कहा कि बयान दिखाने की बजाय एक सप्ताह के आंकड़े देखें तो पता चल जाएगा क्या हो रहा है।
वहीं हांसी को जिला बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिला बनाना आसान है पर सुविधाएं मुहैया करवाना मुश्किल है। सबसे ज्यादा जरूरी असंध को जिला बनाना था जो कि किसी भी जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर है। 
वहीं क्षेत्रीय दलों के भविष्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों किसी के कहने से खत्म नहीं होती। इन दलों की अपनी ताकत है। जेजेपी ने ताकत जुलाना में दिखा भी दी। उन्होंने कहा रीजनल पार्टी ही ओरिजिनल पार्टी हैं। 
रामकुमार गौतम और अन्य द्वारा दिए जा रहे बयानों पर उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों और लोगों को तवज्जो देनी बंद कर दें तो बयानबाजी भी खत्म हो जाएगी। वहीं उन्होंने मनरेगा का नाम बदलने के सवाल पर कहा कि पहले भी नाम बदले जाते रहे हैं पर बड़ी बात बजट में कटौती करना है। 
वहीं उन्होंने अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि चौटाला ने उन्हें अनुशासन और संगठन बिल्डिंग  की भावना सिखाई। 
वहीं लाडो लक्ष्मी योजना पर भी उन्होंने चुटकी ली और कहा कि ना तो लाडो को लक्ष्मी मिल रही ना लक्ष्मी को लक्ष्मी मिल रही। 
वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौटाला ने पार्टी संगठन की मजबूती की अपील की और कहा कि 10 जनवरी तक हल्का इकाइयों और 26 जनवरी तक जिला इकाइयों का गठन करें। साथ ही उन्होंने जुलाना रैली को सफल बताते हुए इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया।