वायदा खिलाफी और तुगलकी फरमानों के खिलाफ शिक्षा तालमेल कमेटी ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन

 
वायदा खिलाफी और तुगलकी फरमानों के खिलाफ शिक्षा तालमेल कमेटी ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन

भिवानी :

सरकार एवं विभाग की वायदा खिलाफी और तुगलकी फरमानों के खिलाफ हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के शिष्टमंडल ने सोमवार को भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर अध्यापक संघ के जिला प्रधान अजीत राठी, वरिष्ठ उप प्रधान अंजू देवी, खंड प्रधान संजय गौरीपुर, जिला कोषाध्यक्ष अनूप सिवाच, खंड उप प्रधान सुमन रानी, अनिता कुमारी, लाजपत जाखड़, राज्यसचिव महेंद्र सिंह, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा भिवानी के प्रधान सूरजभान जटासरा और खंड के प्रधान सुशील आलमपुर व कोषाध्यक्ष सुरेंद्र दिनोद, हेमसा के राज्य उप प्रधान राजेश लांबा इत्यादि पदाधिकारी शामिल रहे।

यह जानकारी देते हुए जिला सचिव सुमेर आर्य ने बताया कि शिक्षा नीति-2020 की आड़ में केंद्र व राज्य सरकार लगातार सार्वजनिक शिक्षा के ढांचे को सिकोड़ रही है और बैठकों में मानी गई मांगों को लागू ना करके बार-बार वायदा खिलाफी कर रही है। उन्होंने बताया कि एसएमसी की एक यूनिट बनाने के बहाने लगभग 5 हजार सरकारी स्कूलों के मर्जर की व्यूह रचना रची जा रही है। खंड भिवानी के प्रधान संजय गौरीपुर ने बताया कि कि रूल 2012 के अनुसार हरियाणा सरकार 50 प्रतिशत अंकों की आड़ में अध्यापकों को एसीपी पर रोक लगा रखी, जबकि 2012 के नियमों में ही 45 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिए उससे कम प्रतिशत के लिए भी प्रावधान है।

परन्तु अधिकारी अपनी मनमानी कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि तर्कसंगत ढंग से रेशनेलाइजेशन करके अप्रैल माह तक सभी अध्यापकों के तबादले किए जाने चाहिए थे, परन्तु तारीख पर तारीख देकर तबादलों पर सरकार का टरकाऊ रवैया जारी है। प्राथमिक अध्यापकों से तबादले की शुरुआत करते हुए अतिथि अध्यापकों को भी ट्रांसफर ड्राइव में साथ ही शामिल किया जाए और उससे पहले अध्यापकों के सभी वर्गों की पदोन्नति सूचियां जारी की जाए।

पीजीटी पंजाबी पर पदोन्नत सभी अध्यापकों को मनमर्जी से दूर दराज स्टेशन अलॉट कर दिए गए हैं, उन्हें अति शीघ्र ऑनलाइन काउंसलिंग से स्टेशन अलॉट किए जाए और विद्यालय में पीजीटी फाइन आर्ट का पद सृजित करने में 300 विद्यार्थियों की व पीजीटी फिजिकल एजुकेशन का पद सृजित करने में संबंधित विषय के 40 विद्यार्थियों की शर्त को हटाया जाए।

इस मौके पर जिला वरिष्ठ उप प्रधान अंजू देवी ने कहा कि सेवा सुरक्षा का ढिंढोरा पीटने के बावजूद कौशल के अध्यापकों के रोजगार से बार बार खिलवाड़ किया जा रहा है। पीजीटी पंजाबी पर पदोन्नत सभी अध्यापकों को मनमर्जी से दूर दराज स्टेशन अलॉट कर दिए गए हैं, उन्होंने कहा कि बीएलओ और परिवार पहचान पत्र में भी आय सत्यापन में अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार और अधिकारी शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है।