शिक्षा मंत्री आज भिवानी में:महिपाल ढांडा लेंगे कष्ट निवारण समिति की बैठक
Feb 5, 2025, 11:14 IST

भिवानी।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बुधवार को भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायतें सुनेंगे। भिवानी के डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
यह बैठक शिक्षा मंत्री एवं समिति के अध्यक्ष महिपाल ढांडा की अध्यक्षता में पंचायत भवन में होगी। बैठक में कुल 17 शिकायतें रखी जाएंगी। शिकायतों से संबंधित विभागों के अधिकारी शिकायतों की पहले समीक्षा अवश्य कर लें। महिपाल ढांडा सभी शिकायतों को सुनने के बाद समाधान के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।