ठंड व धुंध का असर, मौसमी बीमारियों की चपेट में मरीज

 
ठंड व धुंध का असर, मौसमी बीमारियों की चपेट में मरीज

भिवानी। 

जिले में धुंध और तापमान में गिरावट के साथ ठिठुरन बढ़ गई है। इसी के चलते जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं।

अस्पताल की ओपीडी में रोजाना लगभग 1250 से 1300 मरीज आते हैं। भारी भीड़ के कारण कई विभागों में दो चिकित्सकों की तैनाती भी की गई है। मरीजों में ज्यादातर बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायतें सामने आ रही हैं।

चिकित्सक चेतावनी दे रहे हैं कि मौसम बदलाव के दौरान खान-पान और पहनावे में उचित बदलाव बेहद जरूरी है। पुराने मर्ज के मरीजों को सैर-सपाटा करने से भी परहेज करने की सलाह दी जा रही है। अस्पताल में ऑर्थो विभाग और फिजिशियन की ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से भी सुबह-सुबह मरीज अस्पताल पहुंचते हैं। पहले ओपीडी स्लीप कटाने के लिए लंबी लाइनें लगती हैं और फिर दवा खिड़की पर भी मरीजों की भीड़ रहती है। कई मरीज सुबह से दोपहर तक अस्पताल में रहते हैं।

जिला नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डॉ. यतीन गुप्ता ने बताया कि मौसम में बदलाव के दौरान लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। अधिकांश मरीज खान-पान और पहनावे में लापरवाही के कारण बीमार पड़ रहे हैं। चिकित्सकों ने लोगों से सजग रहने और सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।