फतेहाबाद में बड़े भाई का मर्डर, कहासुनी के बाद हुई हाथापाई

 
फतेहाबाद में बड़े भाई का मर्डर, कहासुनी के बाद हुई हाथापाई

फतेहाबाद जिले के भूना खंड के गांव नहला में छोटे से पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई का मर्डर कर दिया। दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर हाथापाई होने लगी।

इसी दौरान छोटे भाई ने लाठी से सिर में वार कर दिया।

घटना सुबह करीब 10 बजे की है। सूचना पाकर पुलिस गांव में पहुंची और एम्बुलेंस के जरिए शव को सीएचसी भूना में लेकर आए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, गांव नहला में 65 वर्षीय रघुवीर सिंह उर्फ रोडू की अपने सगे भाई सतवीर सिंह के साथ कहासुनी हो गई थी। यह पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई तक मामला पहुंच गया। दोनों गली में ही लड़ पड़े।

इसी बीच सतवीर सिंह ने वहां रखी लाठी अपने बड़े भाई के सिर में मार दी। इससे रघुवीर सिंह नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। भूना थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। अभी परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद पोस्टमॉर्टम कार्रवाई होगी।

दोनों ही भाइयों का परिवार करता है खेतीबाड़ी रघुवीर और सतवीर दोनों भाइयों का परिवार गांव में ही खेतीबाड़ी करता है। इनके पास 15 एकड़ से अधिक जमीन है। रघुवीर सिंह के दो बेटे हैं। दोनों शादीशुदा हैं। वहीं, सतवीर सिंह के एक बेटा व दो बेटियां हैं। इनमें से एक बेटी शादीशुदा है जबकि एक बेटा व एक बेटी अविवाहित है।

शराब पीकर गालियां निकालता था रघुवीर मृतक के भांजे आजाद सिंह ने बताया कि उसका मामा रघुवीर शराब पीकर अपने छोटे भाई को गालियां निकालता था। बुधवार रात को भी उसने शराब पीकर गालियां निकाली। इसी बात को लेकर सुबह उनकी कहासुनी हुई और तैश में आकर सतवीर सिंह ने अपने भाई पर लाठी से वार किया। इससे वह बेसुध होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई।