हाथ-पैर बांधकर बुजुर्ग दंपती की हत्या
करनाल में सोमवार सुबह बुजुर्ग दंपती की हाथ-पैर बंधी लाशें घर में जमीन पर पड़ी मिली। पोता घर आया तो सारा सामान बिखरा हुआ था। घटना असंध के BDPO ऑफिस वाली गली की है।
सूचना मिलते ही ASP दीपिका अग्रवाल, DSP गोरखपाल राणा और असंध पुलिस मौके पर पहुंची। दंपती घर पर अकेले ही थे। डॉग स्क्वायड को भी सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया।
पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिए। पुलिस की टीमें परिवार और आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि मामला लूट का नहीं लग रहा। गला घोंटकर हत्या की गई है। इनके मुंह पर टेप भी लगी हुई थी। असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।
हरि सिंह के दूसरे पोते नितिन ने बताया कि परिवार का किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था। दादा के मुंह पर टेप लगी हुई थी। दादी के मुंह से खून निकल रहा था। घर की कुंडी लगाकर दोनों को अंदर डाला हुआ था। अंदर कपड़े यहां-वहां पड़े थे। हमें सुबह साढ़े 9 बजे घटना की सूचना मिली, जब दूसरा भाई यहां आया। इसके बाद चाचा और बाकी परिवार के लोगों को बुलाया गया।
DSP गोरखपाल राणा ने बताया कि दंपती का मर्डर किया गया है। जांच में सामने आया है कि दोनों बरामदे में लेटे हुए थे। इन्हें घसीटकर अंदर ले जाया गया। यहां गला घोंटा गया। इनके हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप लगा दी। अभी लूटपाट का मामला नजर नहीं आ रहा। अभी यह नहीं बताया जा सकता कि कितने लोग आए थे।

