बुजुर्ग पति की ईंट मारकर हत्या
Updated: Dec 5, 2025, 13:45 IST
सोनीपत में महिला ने अपने बुजुर्ग पति की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गई। पूरी घटना पड़ोसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।
वीडियो में पति घर के आंगन में पड़ा हुआ दिख रहा है। पत्नी पास ही चारपाई पर बैठकर अपने बालों में कंघी करते हुए किसी चीज से पति पर वार कर रही है।
मृतक की पहचान गोहाना के सराय नामदाखां निवासी सुरेश (62) के रूप में हुई है। वह ऑटो चलाता था। पड़ोसियों ने बताया कि रविवार रात को सुरेश का अपनी पत्नी पूनम के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। घटना के बाद से पूनम फरार है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। महिला की तलाश की जा रही है।

