वेल्लोरे में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक में हुआ धमाका, पिता और बेटी की मौत

 
वेल्लोरे में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक में हुआ धमाका, पिता और बेटी की मौत
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वेल्लोरे में चार्जिंग के दौरान एक इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike Explodes) में धमाका हो गया। इस हदासे में एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई। 49 वर्षीय मृतक दुरई वर्मा और उनकी बेटी 13 साल की बेटी मोहना प्रीती वेल्लोरे (Vellore) के बगल में अल्लापुरम सीवीसीरिया (Allapuram cvcarea) के निवासी थे। दम घुटने से पिता और बेटी की मौत मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुरई वर्मा ने हाल ही में इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी। शुक्रवार की रात वह इसे चार्ज करने के लिए अपने घर के अंदर ले आया। चार्ज करने के दौरान बाइक में विस्फोट हो गया, जिससे आग लग गई। वर्मा और उनकी बेटी आग से बचने के लिए वॉशरूम पहुंचे थे। हालांकि, आग के धुएं से उन दोनों का दम घुट गया, जिस वजह से उन दोनों की मौत हो गई। पिता पुत्री के शव को पुलिस अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब वर्मा के पड़ोसियों ने उनके घर पर आग लगती हुई देखी तो उन्होंने बचाव अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और बचावकर्मी मौके पर पहुंची। जब तक आग पर काबू पाया गया और बचावकर्मी घर में दाखिल हुए, तब तक वर्मन और उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पिता पुत्री के शव को पुलिस अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal