ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन 

 
ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन 

भिवानी :

हरियाणा सरकार द्वारा बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारियों के लिए क्लर्कों की तर्ज पर ऑनलाइन तबादला नीति लागू करने के प्रयास के विरोध में ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन के कर्मचारी 26 नवंबर को पंचकुला में बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

इस विरोध प्रदर्शन की तैयारियों के लिए भिवानी सर्कल में वीरवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विरोध की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया और टीमों का गठन किया गया।
     भिवानी के सर्कल कार्यालय पर हुई इस बैठक की अध्यक्षता सर्कल सचिव अशोक गोयत ने की, जबकि संचालन राजेश दुल्हेड़ी ने किया।

मीटिंग में राज्य कमेटी के ऑडिटर धर्मबीर सिंह भाटी, उपप्रधान राजेश सांगवान, राज्य सचिव लोकेश, राज्य कमेटी सदस्य चांदराम और विजय जांगड़ा समेत तीनों यूनिटों के प्रधान रविंद्र यादव, सुरेश हरटिया, और सतेंद्र सांगवान ने भाग लिया। संयुक्त बयान में यूनियन के नेताओं ने सरकार के उस फैसले पर कड़ा विरोध जताया, जिसके तहत बिजली विभाग जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण विभाग में तकनीकी कर्मचारियों के लिए भी क्लर्कियल कर्मचारियों की तरह ऑनलाइन तबादला नीति लागू की जा रही है।    

 यूनियन ने तर्क दिया कि अगर यह नीति लागू होती है, तो नए स्थान पर गए तकनीकी कर्मचारियों को काफी दिनों तक बिजली की लाइनों और नेटवर्क की सही जानकारी नहीं होगी। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि बिजली का काम एक विशेषज्ञता वाला कार्य है, और नई जगह पर लाइनों की जानकारी न होने से दुर्घटनाएं (हादसे) बढऩे की आशंका है, जो कर्मचारियों और आम जनता दोनों के लिए खतरनाक है और सही नहीं है।
     यूनियन ने स्पष्ट किया है कि यह ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी कर्मचारी हित में नहीं है और इसके कारण कर्मचारियों में असुरक्षा का माहौल बन रहा है। अपनी मांगों को लेकर यूनियन निगम प्रबंधन, सरकार और बिजली मंत्री को पत्र लिख चुकी है, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन तबादला नीति को वापस लिया जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए तथा जब तक पक्का नहीं किया जाता समान काम-समान वेतन दिया जाए, मैडिकल कैशलेस सुविधा दी जाए, एक्सग्रेसिया को लागू किया जाए, रिस्क अलाउंस व शिफ्ट अलाउंस लागू किया जाए सहित अन्य मांगें है।  
     इस अवसर पर शमशेर एफएम, सतीश एफएम, मनदीप लाईनमैन, गोपाल कौशिक, नरेंद्र बामला, सुखबीर यूडीसी, रामलाल, राकेश, जसबीर, विनोद, अभिषेक शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।