पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ: डीसी

भिवानी।
डीसी महावीर कौशिक की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन को लेकर पंचायत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए। डीसी कौशिक ने पंचायत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के फिजिकल वेरिफिकेशन के कार्य को क्रॉस चेक जरूर करें ताकि कोई भी लाभार्थी इस योजना से वंचित ना रहे।
उन्होंने सभी बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे संबंधित ग्राम पंचायतों में सरपंचों के साथ बैठक कर योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के साथ अतिशीघ्र इस योजना को क्रियान्वयन करें ताकि जल्द से जल्द लाभपात्रों को योजना का लाभ दिया जा सके।
इस दौरान जिला परिषद सीईओ अजय चोपड़ा ने डीसी को बताया कि इस योजना के तहत जिला में 4137 आवेदकों का सर्वे करवाया गया था, जिनमें से 666 आवेदक पात्र पाए गए हैं। इस दौरान डीआरओ डॉ. राजकुमार भौरिया, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, एएलडीएम मंजू यादव, आरटीए सहायक भूषण लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।