सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार-नशा बरामद

सोनीपत में बीती रात पुलिस और एक कुख्यात गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। नेशनल हाईवे 334-बी पर बदमाशों ने फायरिंग की, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंग सरगना चांद के पैर में गोली लगी। उसे घायल हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया।
इस बीच पुलिस ने उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से भारी मात्रा में अवैध हथियार और नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है।
सोनीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग 334-बी मेरठ-झज्जर रोड पर स्थित राठधना के पास चार युवकों की एक गैंग राहगीरों से लूटपाट की कोशिश कर रही थी। सूचना मिलने पर क्राइम यूनिट सेक्टर-27 के इंचार्ज एसआई अनिल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया।
पुलिस का दावा है कि बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश चांद उर्फ पहलवान के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चांद उर्फ चादां उर्फ पहलवान निवासी गांव बिधल, गोहाना, निशांत उर्फ काला निवासी उत्तम नगर बंदेपुर, सचिन उर्फ टिंकू निवासी गांव कुंजिया, थाना सदर झज्जर और मनीष उर्फ मोनू निवासी गांव बिधल, गोहाना को गिरफ्तार किया।
पुलिस कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों से पांच देसी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस और 470 ग्राम चरस बरामद की है। गैंगस्टर चांद उर्फ पहलवान के पास से 2 देसी पिस्टल (315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत कुल 18 आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
इनमें से 11 मामलों में वह कोर्ट द्वारा पीओ (Proclaimed Offender) घोषित किया गया है। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम था। दूसरा आरोपी निशांत उर्फ काला से एक देसी पिस्टल (315 बोर) व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार निशांत पर लूट, लूट का प्रयास और मारपीट सहित छह मामले दर्ज हैं।
एनकाउंटर में गिरफ्तार तीसरे आरोपी सचिन उर्फ टिंकू से एक देसी पिस्टल (315 बोर) और एक जिंदा कारतूस मिला है। हालांकि, पुलिस रिकॉर्ड में उसका कोई आपराधिक इतिहास दर्ज नहीं है। चौथे आरोपी मनीष उर्फ मोनू के पास से एक देसी पिस्टल (312 बोर), पांच जिंदा कारतूस और 470 ग्राम चरस बरामद हुई है। मनीष पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।