रोहतक के साइको किलर का एनकाउंटर

हरियाणा के रोहतक का एक लाख का इनामी साइको किलर संदीप लोहार एनकाउंटर में मारा गया। उसका उत्तर प्रदेश की STF और बागपत पुलिस ने एनकाउंटर किया।
उस पर हरियाणा में हत्या और लूट सहित कई गंभीर अपराधों के 15 केस दर्ज थे।
वहीं, एक मामला UP के कानपुर में दर्ज था। यहां उसने लूट के लिए ट्रक ड्राइवर की हत्या की थी। इसी मामले में पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी।
संदीप का ट्रक ड्राइवरों में खौफ था। वह ट्रक ड्राइवरों को बहुत ही बेरहमी से मारता था। इसलिए पुलिस इसे साइको किलर कहती थी। संदीप मूल रूप से रोहतक के गांव भैणी महाराजगंज का रहने वाला था।
15 मई को कानपुर में ट्रक से चार करोड़ रुपए की निकिल प्लेट लूटी थी SP सूरज कुमार राय ने बताया- 15 मई 2025 की रात बदमाश संदीप लोहार ने अपने गिरोह के साथ मिलकर कानपुर में ट्रक से चार करोड़ रुपए की निकिल प्लेट लूटी थी। वह इस घटना के बाद से फरार था। इस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इसकी तलाश में एसटीएफ भी लगी थी।
रविवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि संदीप बागपत के मवीकलां में है। यमुना पुश्ते पर एसटीएफ और बागपत कोतवाली पुलिस पहुंची तो वहां संदीप के साथ इनकी मुठभेड़ हो गई, जिसमें संदीप लोहार को पैर और सीने में दो गोलियां लग गईं। उसे अस्पताल ले आया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल से पिस्टल, बाइक और कारतूस बरामद किए गए। इस मुठभेड़ में STF के सिपाही सुनील कुमार भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क ड्राइवर था संदीप, 2012 में क्राइम की दुनिया में पैर रखा संदीप लोहार पहले ट्रक ड्राइवर था, बाद में अपराध की दुनिया में आ गया। 2012 में उसने पहला अपराध किया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक संदीप पर पहला मुकदमा साल 2012 में कलानौर थाने में फर्जी दस्तावेज बनाने, धोखाधड़ी और षड़यंत्र करने का दर्ज हुआ था। जिस ट्रक को वह चलाता था, उसमें लदा सामान ही बेच दिया था। दूसरा मामला हिसार से जुड़ा है। साल 2013 में उसने जिंदल स्टील कंपनी के बाहर से उसने दिल्ली की मैपल कंपनी के ट्रक चालक अगवा कर लिया था। ट्रक में 30.89 लाख रुपए का माल था। कई दिन बाद यह ट्रक लावारिस हालत में जींद के पास मिला था, जबकि ड्राइवर का शव भी बरामद हुआ था।
लगातार वारदात के कारण पुलिस के टारगेट पर आया इसके बाद संदीप ने लगातार वारदातें की। 2014 में गुरुग्राम में तीसरी वारदात करते हुए हत्या की। चौथा मामला हिसार के हांसी के सदर थाने का है। जहां पर छह अक्टूबर को एक ट्रक चालक की हत्या कर सामान लूट लिया था।। 2015 में रोहतक जिले में हत्या की वारदात को अंजाम दिया। फिर 2016 में गुरुग्राम में चोरी और हिसार में दो अलग-अलग लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। इसके बाद उसके खिलाफ 5 साल तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। फिर 2021 में रोहतक में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ। 2023 में रोहतक में चोरी समेत तीन घटनाओं को अंजाम दिया। 2025 में कानपुर लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद वह पुलिस के निशाने पर आ गया।