पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को होना होगा जागरूकत : महाबीर कौशिक

भिवानी :
युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किए गए पर्यावरण संरक्षण पखवाड़े के तहत स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्यअतिथि भिवानी के उपायुक्त महाबीर कौशिक ने शिरकत की तथा सान्निध्य हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। यह जानकारी समाजसेवी रमेश सैनी व संजय शर्मा ने दी।
पौधारोपण करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त महाबीर कौशिक ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की वजह से पर्यावरण का संतुलन दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। परिणाम स्वरूप कहीं पर असमय अत्यधिक बारिश या बादल फटने से बाढ़ के हालात बनते हैं तो कहीं पर सूखा या अकाल पड़ता है। हम सभी ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहे हैं।
पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ उनका पालन पोषण भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जिला में वन विभाग द्वारा तीन लाख पौधें रोपित करने का लख्य लिया गया है, ताकि भिवानी की धरा को हरा-भरा बनाया जा सकें।
इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण पखवाड़े की शुरूआत की गई है। जिसके तहत 1100 पौधों का रोपण किया जाएगा। जिसके तत विभिन्न शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं व नागरिकों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा, ताकि पर्यावरण असंतुलन को नियंत्रित करने के साथ-साथ शहर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाया जा सकें।
उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन में अपनी भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, सरदार रोशन सिंह, हरीश शांडिल्य, मोनू परमार, प्रवीण वत्स, कृष्ण भारद्वाज, अनिल कौशिक, मोहित सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।