सीईटी परीक्षा को निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढ़ंग से सम्पन्न करवाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में सुविधाओं की जांच करें: डीसी
भिवानी।
डीसी महावीर कौशिक ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, शिक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप-सी की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढ़ंग से सम्पन्न करवाने के लिए भिवानी में बनाए जाने वाले सभी परीक्षा केंद्रों में सुविधाओं की जांच करें। सभी परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं होने के साथ-साथ सुरक्षित भी होने चाहिएं।
डीसी श्री कौशिक ग्रुप-सी की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के आयोजन को लेकर लघु सचिवालय स्थित वीसी रूम में संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। इससे पहले मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों एवं संबंधित अधिकारियों को परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सीईटी परीक्षा के लिए स्थापित किए जाने वाले परीक्षा केंद्रों का मौके पर जाकर निरीक्षण करें। वहां पर बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का जायजा लें। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल या कालेज में परीक्षा केंद्र स्थापित किया जाए उसकी चार दीवारी जरूर हो। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित हों। परीक्षा केंद्रों पर आने-जाने का रास्ता सही हो ताकि वाहनों से जाम की स्थिति न बने। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सीईटी परीक्षा पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढ़ंग से सम्पन्न होनी चाहिए।
वहीं दूसरी और मुख्य सचिव ने निर्देश देते हुए बताया कि सीईटी की लिखित परीक्षा करीब एक माह के भीतर प्रस्तावित है। अब तक प्रदेशभर में लगभग 13.50 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया है, जिसके लिए 1684 परीक्षा स्थलों का प्रस्ताव है। उन्होंने संकेत दिए कि परीक्षाएं अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए दो या तीन दिनों में, 4 से 6 चरणों में आयोजित की जा सकती हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके जिले में चिन्हित किए गए परीक्षा स्थलों की बुनियादी सुविधाएं, भौतिक जांच सुनिश्चित की जाए। वीसी के दौरान एसडीएम महेश कुमार, नगराधीश अनिल कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया आदि अधिकारी मौजूद थे।

