फर्जी ग्राहक स्पा सेंटर में भेजा, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

 
फर्जी ग्राहक स्पा सेंटर में भेजा, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

करनाल में 500 रुपए के एक चिह्नित नोट से सेक्स रैकेट का खुलासा हो गया। अनैतिक गतिविधियों की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने एक पुलिसवाले को फर्जी ग्राहक बनाया और यह चिह्नित नोट देकर उसे स्पा सेंटर में भेजा।

फर्जी ग्राहक के इशारे पर जैसे ही पुलिस ने स्पा सेंटर में रेड मारी, काउंटर से वह चिह्नित 500 रुपए का नोट बरामद हो गया। इसके बाद सेंटर के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही स्पा सेंटर से 5 युवतियों को रेस्क्यू किया गया।

युवतियों ने बताया है कि स्पा सेंटर का मालिक और मैनेजर उनसे स्पा की आड़ में देह व्यापार करवाते थे। कमाई के आधे पैसे युवतियों को और आधे पैसे स्पा सेंटर मालिक व मैनेजर को मिलते थे। इनसे पूछताछ जारी है। ]

यह मामला करनाल के असंध शहर में कैथल रोड पर स्थित लोटस स्पा सेंटर है। महिला थाना असंध की उप-निरीक्षक एवं प्रबंधक अधिकारी सुनीता के निर्देश पर शुक्रवार देर शाम यह कार्रवाई की गई, क्योंकि स्पा सेंटर से पुलिस को देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए 500 रुपए का एक नोट पहले से चिह्नित कर उस पर अंग्रेजी में छोटे हस्ताक्षर किए गए। यह नोट बोगस ग्राहक को दिया गया और उसे हिदायत दी गई कि जैसे ही रकम काउंटर पर दी जाए, तुरंत पुलिस को इशारा करे।

पुलिस टीम कैथल रोड पर लोटस स्पा सेंटर के पास एक दुकान की आड़ में खड़ी रही। कुछ ही देर में बोगस ग्राहक ने काउंटर पर बैठे युवक को वही चिह्नित नोट दिया और तय संकेत दिया। इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने स्पा सेंटर पर दबिश दी।

रिसेप्शन पर मौजूद युवक ने अपना नाम अमन बताया। वह कैथल जिले के गांव टयोंठा का रहने वाला है। तलाशी अभियान के दौरान स्पा सेंटर का मालिक कैथल रोड असंध का विक्रम भी मौके पर पहुंच गया। इसी दौरान एक युवक पुलिस की भनक लगते ही एक केबिन से निकलकर पीछे की तरफ भाग गया।

पुलिस ने स्पा सेंटर में बने 3 केबिनों की जांच की, जिनमें पांच युवतियां मिलीं। पुलिस ने रिसेप्शन काउंटर की जांच की तो वहां से रजिस्टर, स्पा रेट लिस्ट की कॉपी और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बरामद हुआ। काउंटर की दराज से वही चिह्नित 500 रुपए का नोट भी मिला, जिसे बोगस ग्राहक ने दिया था।

इस नोट को फर्द बरामदगी के तहत कब्जे में लिया गया और मौके पर मौजूद आरोपियों व गवाहों के हस्ताक्षर करवाए गए। मौके से मिलीं पांचों युवतियों के नाम और पते भी दर्ज किए गए। 

पुलिस ने अमन और विक्रम के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रही अनैतिक गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है।

जहां भी ऐसी शिकायतें मिलेंगी, वहां इसी तरह योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि कहीं इस तरह की गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।