जलभराव से प्रभावित गांवों के किसानों ने किया प्रदर्शन 

 
जलभराव से प्रभावित गांवों के किसानों ने किया प्रदर्शन 

भिवानी :

अखिल भारतीय किसान सभा ने भारी बारिश, जलभराव व बाढ़ से हुए फसल  नुकसान व घरों को हुए नुकसान का न्यायोचित मुआवजा देने, जिले में बकाया बीमा क्लेम 350 करोड़, 308 करोड़ रुपये बकाया मुआवजा व अन्य किसान मजदूरों की मांगों को बुधवार को स्थानीय ठाकुर बीर सिंह पार्क से लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भिजवाया।

उपायुक्त की ओर से ज्ञापन लेने नागरिक उपमंडल अधिकारी भिवानी के महेश कुमार लेने आए थे। इससे पहले ठाकुर बीर सिंह पार्क में किसानों की सभा हुआ। जिसकी अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल ने की।

मंच संचालन किसान सभा बवानीखेड़ा प्रधान राजेश कुंगड़ ने किया।
      प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किसान सभा के राज्य महासचिव सुमित दलाल व किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि हरियाणा में 6397 गांव में 530287 किसानों ने 3115914 एकड़ में खरीफ फसल की बर्बादी का आंकड़ा हरियाणा सरकार के क्षति पूर्ति पोर्टल पर दर्ज करवाया था। उसी समय केन्द्र सरकार ने पंजाब को 1600 करोड़ रुपये, 1500 करोड़ रुपये हिमाचल तथा 1200 करोड़ रुपये उतराखंड को विशेष पैकेज दिए है, परन्तु हरियाणा के किसानों को एक पैसा भी नहीं दिया।

राज्य सरकार ने अब तक जलभराव/बाढ़ का मुआवजा केवल 116 करोड़ रुपये वितरित किया है, जबकि इससे ज्यादा नुकसान अकेले सागवान गांव का हुआ है। जिसके 80 प्रतिशत लोग गांव छोडऩे पर मजबूर हुए थे।
      उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रिपल इंजन की सरकारें किसान मजदूर की घोर उपेक्षा कर रही है। केन्द्र सरकार ने हरियाणा के साथ भेदभाव किया है, जिसका बदलता हरियाणा की जनता समय आने पर जरूर लेगी। किसानों ने मुआवजे के अलाव बाजरे का भावांतर डालने, डीएपी/ यूरिया खाद उपलब्ध कराने, बकाया ट्यूव्बैल कनेक्शन जारी करने व बिजली टावरों का न्यायोचित मुआवजा देने की मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि किसान सभा 16 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेगी।
      प्रदर्शन को संबोधित करने वालों में मास्टर शेर सिंह, कर्ण सिंह जैनावास, सुबेदार धनपत, संतोष देशवाल,  युवा कल्याण संगठन के कमल प्रधान, सीटू जिला सचिव कामरेड अनिल कुमार, अनुसुचित जाति कांग्रेस सैल के प्रधान राजेंद्र धानक, दलित अधिकार मंच के संयोजक सुखदेव पालवास, रामोतार बलियाली, नरेद्र डाडम सहित कई किसान नेताओं ने सम्बोधित किया।