भिवानी में पिता ने की बेटा-बेटी की हत्या
Jun 8, 2025, 13:13 IST

भिवानी के गांव धनाना में एक व्यक्ति ने अपने बेटा और बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसकी हालत बिगड़ी को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मृतकों की पहचान गांव धनाना के रहने वाले करीब साढ़े 17 वर्षीय बसंत और करीब साढ़े 16 वर्षीय आरुषि के रूप में हुई है। दोनों 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। पहले पिता ने दोनों बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाया ताकि वे बच न सकें। इसके बाद उनका गला घोंट डाला। बाद में पिता सुभाष ने खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया।
लोग बताते हैं कि सुभाष की पत्नी की भी करीब एक माह पहले ही 8 मई को जहरीला पदार्थ निगलने के कारण मौत हो चुकी है।