भिवानी में 2 बच्चियों के पिता ने लगाई फांसी 

 
भिवानी में 2 बच्चियों के पिता ने लगाई फांसी 

भिवानी ।

भिवानी जिले में एक व्यक्ति ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार वालों ने उसे संभाला, तो उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक 2 बेटियों के पिता थे और 5 दिन पहले उसकी ससुराल में साली की शादी थी।

सदर थाना के जांच अधिकारी एसआई विरेंद्र ने बताया कि जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि गांव कितलाना निवासी करीब 29 वर्षीय विकास ने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान दोनों पक्षों ने सहमति जताते हुए कहा कि वे किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहते।

मृतक के पिता बलवान के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई की गई है। विरेंद्र सिंह ने कहा कि बयानों में बलवान ने बताया कि दिन के समय वे खेत से तूड़ी लेकर आए थे। वहीं शाम को विकास ने ठीक से खाना खाया था।

खाना खाकर सो गया। मृतक शादीशुदा है और उसको दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी करीब 2 साल की और छोटी बेटी करीब 6 महीने की है। मृतक मेहनत मजदूरी करता था। विकास की ससुराल में उसकी साली की 15 अप्रैल को शादी थी। इसलिए विकास की पत्नी मायके गई हुई थी।