कुत्ता दफनाने को लेकर पड़ोसी से विवाद, 4 बेटियों के पिता की हत्या 

 
कुत्ता दफनाने को लेकर पड़ोसी से विवाद, 4 बेटियों के पिता की हत्या 

सोनीपत में मरे कुत्ते को प्लॉट में दफनाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे की बर्फ तोड़ने वाला सूआ मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने व्यक्ति को बर्थडे पार्टी से बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद मौके से भाग गया।

परिजनों ने बताया है कि मरने वाला व्यक्ति 4 बेटियों का पिता था। आरोपी ने उसके सीने पर हृदय की तरफ सूआ मारा था। इतना ही नहीं, आरोपी ने व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट पर भी सूए से वार किया। इलाज के लिए व्यक्ति को सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया न जा सका। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह मामला सोनीपत में गोहाना के गौतम नगर का है। मरने वाले व्यक्ति का नाम नसीब है। वह मूल रूप से गोहाना के गांव रूखी का रहने वाला था, लेकिन मौजूदा समय में गौतम नगर में मकान बनाकर रहता था। वहीं, आरोपी का नाम राजू है। वह इसका पड़ोसी है। 

 गौतम नगर के रहने वाले विजय बागड़ी ने बताया कि वह मरने वाले नसीब का भाई है। शनिवार रात को नसीब कर्मबीर के घर आया था। उसके यहां बर्थडे पार्टी चल रही थी। घर में सभी लोग भोजन करने के बाद आराम से बैठे हुए थे और घर में बैठे हुक्का पी रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी राजू ने आकर दरवाजा खटखटाया।

 विजय का कहना है कि राजू ने नसीब को आवाज देकर बुलाया था। इसके बाद नसीब ने जाकर दरवाजा खोला। जैसे ही दरवाजा खोला, राजू ने नसीब के सीने में सूआ भोंक दिया। नसीब संभल पाता या उसकी मदद के लिए कोई पहुंच पाता, उससे पहले ही राजू ने दूसरा हमला करते हुए सूआ नसीब के प्राइवेट पार्ट में मार दिया।

 विजय ने बताया कि वारदात बाहर गली में हुई। इस दौरान कई लोग जमा थे। उन्होंने मौके पर ही राजू को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन राजू उन्हें भी सूआ दिखाकर वहां से भाग निकला। इसके बाद नसीब को संभाला गया और उसे गोहाना के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर ने नसीब को मृत घोषित कर दिया।

 विजय ने बताया कि नसीब समेत वे वे 4 भाई हैं। चारों कबाड़ का काम करते हैं। नसीब की उम्र करीब 35 साल थी, और वह शादीशुदा था। उसकी चार बेटियां हैं।