फौजी के पिता की गोली मारकर हत्या, पीछा करते हुए घर पहुंचे बदमाश

 
फौजी के पिता की गोली मारकर हत्या, पीछा करते हुए घर पहुंचे बदमाश

पुलिस ने मृतक की पत्नी आशा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक बिरेंद्र रेवाड़ी के गांव भाकली का रहने वाला था। मृतक किसान था। उसके 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं।

कुआं पूजन कार्यक्रम में हुआ था झगड़ा बिरेंद्र की गांव के ही 3-4 लोगों के साथ 2 माह पहले शादी समारोह में कहासुनी हुई थी। 1 दिन पहले फिर कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान झगड़ा हुआ। इसको लेकर उसने एफआईआर दर्ज करवा दी।

पीछा करते हुए घर तक पहुंचे बदमाश सोमवार को बिरेंद्र अपनी बेटे को कोसली छोड़ने गया था। जहां से वापस लौट रहा था तो आरोपियों ने गांव के श्मशान के पास से उसका पीछा किया। पीछा करते हुए आरोपी घर तक पहुंच गए। यहां एक आरोपी ने पिस्टल से बिरेंद्र को गोली मार दी। घायल को रेवाड़ी के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।