गांव अजीतपुर में किसान के घर में लगी आग,  लाखों का सामान जलकर राख 

 
गांव अजीतपुर में किसान के घर में लगी आग,  लाखों का सामान जलकर राख 

भिवानी:

किसान पहले ही विभिन्न समस्याओं से घिरा रहता है, लेकिन उसके बाद किसान के साथ होने वाली प्राकृतिक आपदा और आगजनी घटनाएं उनका जीवन और भी कठिन बना देती है। जिला के गांव अजीतपुर में एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर किसान के घर में आग लगने से 10 बोरी बाजरा सहित लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया।

इतने बड़े नुकसान के गांव अजीतपुर के पीडि़त किसान प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे है। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है, जब गांव अजीतपुर निवासी किसान सोनू का परिवार पर ही था। इस दौरान घर के दूसरी तरफ बने एक कमरे में से धुआं उठता दिखाई दिया। जिसके बाद परिवारजनों ने आकर देखा तो घर के कमरे में आग लगी हुई थी।

पीडि़त किसान सोनू ने बताया कि इसके बाद उन्होंने तुरंत प्रभाव से दमकल को फोन लगाया, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते फोन नहीं लग पाया। जिसके बाद उन्होंने डायल-112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। इसी बीच ग्रामीणों की मदद से उन्होंने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कमरे में रखी 10 बोरी बाजरा, ट्रैक्टर-ट्रॉली के दो नए टायर, कड़ी, साईकिल जलकर राख हो चुके थे।

किसान सोनू ने बताया कि उस कमरे में दो ड्रम डीजल के रखे हुए थे तथा उस डीजल में किसी अज्ञात कारण से आग लग गई तथा मामूली से समय में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था, जिससे उन्हे लाखों रूपये का नुकसान हो गया। किसान सोनू ने बताया कि इस आग से उन्हे खासा नुकसान हुआ है, जिसका प्रभाव उनकी अगली फसल की बुवाई पर पड़ेगा। ऐसे में वे प्रशासन से मांग करते है कि इस आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उन्हे मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।