भिवानी में उमड़ा रेलकर्मियों का सैलाब 

 
भिवानी में उमड़ा रेलकर्मियों का सैलाब 

भिवानी:

भारतीय रेलवे में 33 वर्षों तक अपनी सराहनीय सेवाएं देने के बाद उत्तर रेलवे के पूर्व प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) नर सिंह का वीरवार को उनके गृह नगर हिसार जाते समय भिवानी रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया।

बीते 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए नर सिंह जब गोरखधाम एक्सप्रेस से भिवानी पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद अनेक रेल कर्मचारियों ने पलकें बिछाकर उनका इस्तकबाल किया। जैसे ही ट्रेन भिवानी स्टेशन पर रुकी तो नार्थ वेस्टर्न रेलवे एंपलाईज यूनियन हिसार शाखा के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। यूनियन की हिसार शाखा के सचिव कृष्ण कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि नर सिंह केवल एक उच्च अधिकारी ही नहीं, बल्कि हम सभी रेल कर्मचारियों के लिए एक मार्गदर्शक और अभिभावक समान रहे हैं।

उनके 33 वर्षों के कार्यकाल में विशेष रूप से भिवानी-हिसार क्षेत्र को जो सौगातें मिली है, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्टेशनों के आधुनिकीकरण से लेकर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं के विस्तार तक हर प्रोजेक्ट में उनकी व्यक्तिगत रुचि और दूरदर्शिता साफ झलकती है। कौशिक ने कहा कि नर सिंह का मधुर व्यवहार और सबको साथ लेकर चलने वाली प्रेरणादायक कार्यशैली ही उनकी असली पूंजी है, जिसके कारण आज सेवानिवृत्ति के बाद भी कर्मचारी उन्हें इतना मान-सम्मान दे रहे हैं।

अभिनंदन समारोह के दौरान सचिव कृष्ण कौशिक और अन्य यूनियन सदस्यों ने नर सिंह को पुष्प मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया तथा उनकी सेवाओं के प्रतीक स्वरूप एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी और भारी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे।