पूर्व चेयरमैन नन्दलाल चावला की 17 वीं पुण्यतिथि कैंसर पीड़ितों के रही नाम

नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन नन्दलाल चावला की 17 वीं पुण्यतिथि कैंसर पीड़ितों के नाम रही।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर नन्दलाल चावला के बेटे प्रवीण चावला व विनोद चावला ने कहा कि नगरपरिषद के चेयरमैन रहे नन्दलाल चावला ने सदा दीनदुखियों की मदद की थी,इसी कड़ी में कैंसर मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
इसमें स्वेच्छा से रक्तदान करने वालों की तादाद उनके आस्थावान लोगों की थी।
नगरपरिषद प्रांगण में बलिदानी नन्दलाल चावला की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व इसके पश्चात पौधारोपण भी किया गया।
इस मौके पर स्थानीय विधायक घनश्याम सरार्फ ने स्वर्गीय नन्दलाल चावला की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया।
विधायक ने कहा कि जिस समय नन्दलाल चावला जी चेयरमैन होते थे तब वे खुद नगर पार्षद होते थे।
विधायक ने कहा कि नन्दलाल चावला ने शहर के लिए अनेकों कार्य किये थे।
उनकी स्मृति में जल्द ही पार्क का निर्माण किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि सेक्टर 13 की सड़कों का निर्माण हो चुका है अब साथ लगते सेक्टर 23 में सड़कों की शुरुआत हो चुकी है।
वहीं उन्होंने कहा देश के महानतम नेताओं में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को भी समूचा देश आज याद कर रहा है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही कहा था कि देश मे दो सविंधान,दो निशान नही चलेंगे।यही कारण है कि
भाजपा ने उनके सपनों को पूरा करते हुए धारा 370 व 35 ए को हटाकर जम्मू कश्मीर में हिंदुओ के पुनरुत्थान के लिए बड़ा कदम उठाया है।