पूर्व वाईस चेयरमैन के घर जुआ खेलते 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 
पूर्व वाईस चेयरमैन के घर जुआ खेलते 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार
भिवानी। सीआईए स्टाफ-2 भिवानी ने पूर्व वाईस चेयरमैन नगर परिषद भिवानी के घर पर जुआ खेलते 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से ताश के पत्ते व कुल  01,18,000/- किए बरामद। जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। जो इसी अभियान के तहत दिनांक 17.07.2023 को सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के मुख्य सिपाही नरेंद्र टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी घंटाघर चौक मौजूद थे। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि मामन चंद पूर्व वाइस चेयरमैन नगर परिषद भिवानी पुत्र महाबीर प्रसाद निवासी पतराम गेट भिवानी अपने रिहायशी मकान में कमीशन लेकर ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खिलाता है। पुलिस टीम के द्वारा प्राप्त सूचना की महत्वता को देखते हुए पूर्व वाइस चेयरमैन मामन चंद के मकान पर नियम अनुसार रेड करने पर मकान में 13 व्यक्तियों को ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। जुआ खेलते गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण :- 1. सुनील उर्फ सोनू पुत्र मंगलुराम निवासी लोहड बाजार चंदूहेड़ा गली, भिवानी । 2. मुकेश कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी नया बाजार हाल निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिवानी। 3. विनोद पुत्र मटरु लाल निवासी चंद्र गिरी स्कूल के सामने भिवानी। 4. डैनी पुत्र छलिया निवासी बावड़ी गेट भिवानी। 5. विकास पुत्र राजाराम निवासी न्यू उत्तम नगर भिवानी। 6. नवीन पुत्र रामकिशन निवासी हालू बाजार वीरवान पाना भिवानी। 7. अजय पुत्र बदन सिंह निवासी हनुमान गेट भिवानी। 8. रोहित पुत्र कुशल कुमार निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड भिवानी। 9. मनोज कुमार पुत्र बहादुर सिंह निवासी फूलपुरा। 10. गौरव पुत्र पवन निवासी पतराम गेट हालु बाजार भिवानी। 11. कैलाश पुत्र रामकिशन निवासी हालू बाजार भिवानी। 12. निकेश पुत्र बलवंत निवासी गली नंबर- 1 नजदीक न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिवानी। 13. पंकज पुत्र कृष्ण कुमार निवासी जैन चौक सुभाष गली भिवानी। जांच इकाई के द्वारा आरोपियों से ताश के पत्ते व कुल  01,18,000/- बरामद किए गए हैं। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई है। अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal