रोहतक में पुलिस- बदमाशों का एनकाउंटर, चार अरेस्ट

 
रोहतक में पुलिस- बदमाशों का एनकाउंटर, चार अरेस्ट

रोहतक के गांव जसिया से धामड़ रोड पर सुबह पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गए, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने आरोपी को काबू करते हुए इलाज के लिए पीजीआई के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। वहीं मामले में 4 अन्य आरोपियों को काबू किया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

अरोपी की पहचान 26 वर्षीय साहिल निवासी सांपला के रूप में हुई, जो जसिया से धामड़ रोड पर सुबह अपने साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था। पुलिस को आरोपी की सूचना मिली तो तुरंत सीआईए वन की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को रूकने का इशारा किया।

आरोपियों ने रूकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी। गोली लगने से घायल आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया और इलाज के लिए पीजीआई के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। वहीं अन्य आरोपियों को काबू करते हुए पूछताछ की जा रही है।

सांपला निवासी युवती की शादी दिसंबर 2021 में हुई, जो दुल्हन बनकर गांव भाली से गुजर रही थी। इसी दौरान आरोपी साहिल ने घर पहुंचने से पहले रात करीब 11:30 बजे गांव भाली में शिव मंदिर के पास दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया।

आरोपी ने दूल्हा दुल्हन की गाड़ी की चाबी निकाल ली और दुल्हन बनी युवती को गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवती का पीजीआई के ट्रोमा सेंटर में इलाज किया गया, जिसकी जान बच गई। हालांकि गोलियां उसके शरीर में ही है, जिसके कारण उसे परेशानी हो रही है, लेकिन वारदात के 25 दिन बाद उसे घर भेज दिया था।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 01 देसी पिस्तौल, 03 कारतूस, 01 तलवार, 03 लाठी व 01 बलेनो कार बरामद की है। आरोपी एक पकड़ा व्यापारी की दुकान पर गोलियां चलाने की वारदात को अंजाम देने के लिए जसिया धामड़ रोड से गुजर रहे थे, जिन्हें मुठभेड़ के बाद काबू किया गया।

पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल पुत्र दयावान निवासी खेड़ी सांपला, प्रवीण पुत्र रणधीर निवासी सांपला, गौरव शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी वार्ड 13 सांपला, मोहित उर्फ काला पुत्र मोनू निवासी खेड़ी सांपला, सन्नी उर्फ चमरा पुत्र अनिल कुमार निवासी देव कॉलोनी सांपला के रूप में हुई है।

सीआईए वन एसएचओ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जसिया धामड़ रोड पर कुछ आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली एक आरोपी के पैर में लगी है। पुलिस आरोपी से इलाज के बाद पूछताछ करेगी। वहीं, पकड़े गए 4 अन्य आरोपियों से पूछताछ चल रही है।