चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में लडक़ों के वर्ग की प्रतियोगिताएं हुई संपन्न
भिवानी :
स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित करवाई जा रही चार दिवसीय लडक़े व लडक़ों की वर्ग की अंडर-17 और 19 आयु वर्ग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन शनिवार को लडक़ों के वर्ग की प्रतियोगिता का समापन हुआ। वही 24 व 25 अगस्त को लड़कियों की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी।
इस दौरान बतौर मुख्यअतिथि जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया व एईओ श्रीभगवान पहुंचे, जिन्होंने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करवाया।
इस दौरान कबड्डी के फाईनल मैच में खिलाडिय़ों का परिचय हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला प्रधान कुलदीप महला सत्यवान कोच, रामचंद पुनिया, सुभाष शर्मा ने लिया। प्रतियोगिता में कन्वीनर की भूमिका में कोच सत्यवान, जोगेंद्र, राजेश्वर, अनिल सांगवान, प्रदीप श्रीपाल, सुधीर मलिक, राजेश सिवाच, सतेंद्र, पवन फौगाट, लाजपत, सतपाल, सोमदत्त, अजीत, जयवीर, सुशील, जगबीर, बबीता, मनोज, बलवान, जगदीश चंद्र, सुखदेव, मदन गोपाल, अमित, अरविंद, विनोद, सुनील, गजानंद रहे।
बॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन कोच बलवान का सराहनीय योगदान रहा।
वही प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला प्रधान कुलदीप महला ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, कुश्ती, तीरंदाजी और शूटिंग जैसे 28 विभिन्न इवेंट्स में 2 हजार से अधिक युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि लडक़ों की प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबॉल की अंडर-17 आयु वर्ग में बहल प्रथम तो कैरू द्वितीय, वही अंडर-19 आयु वर्ग में बहल प्रथम व तोशाम द्वितीय रहा। इसी प्रकार कबड्डी के अंडर-17 आयु वर्ग में भिवानी प्रथम व बवानीखेड़ा द्वितीय तो अंडर-19 आयु वर्ग में बवानीखेड़ा प्रथम व भिवानी द्वितीय रहा। अंडर-17 आयु वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता मे सिवानी प्रथम व भिवानी द्वितीय रहा तथा अंडर-19 आयु वर्ग में बवानीखेड़ा प्रथम व भिवानी द्वितीय स्थान पर रहा।
इस मौके पर मुख्यअतिथि एईओ श्रीभगवान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा को निखारने और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का एक शानदार अवसर प्रदान करते है। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों को अपने जीवन में अपनाएं, ताकि वे शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रह सकें।

