लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार 

 
 लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार 

भिवानी

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में कर पुलिस रिमांड पर किया हासिल।

जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में आम नागरिकों से इन्वेस्टमेंट के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है तो इसी क्रम में थाना साईबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आशीष निवासी भिवानी ने थाना साईबर क्राइम पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि दिनांक 14.04. 2025 को उनके फेसबुक आईडी पर एक रिक्वेस्ट आई थी जो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद उनके पास कुछ दिन बाद फेसबुक के मैसेंजर पर मैसेज आए थे जो मैसेज करने वाले ने अपना नाम हर्षिता बतलाया था जिन्होंने शिकायतकर्ता को  एक टेलीग्राम लिंक भेजा था जिसमें आरोपीता के द्वारा बताया गया कि वह ऑनलाइन CS मार्केट में रुपए लगवाती है जो आरोपिता के कहने पर शिकायतकर्ता ने दिनांक 7.5.2025 से लेकर दिनांक 02.06. 2025 तक अलग-अलग तारीखों पर कुल 30 लाख रुपए अलग-अलग खातों में डलवाए गए थे।  जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना साईबर क्राइम भिवानी में दर्ज किया था।

दिनांक 12.10.2025 को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना साईबर क्राइम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान करणी सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी डीडवाना राजस्थान के रूप में हुई है।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

 रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी वहीं पुलिस टीम के द्वारा अभियोग में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।