गो माता की संवर्धन, सुरक्षा व धर्म व संस्कृति के प्रचार के लिए किया चार पहिया वाहन भेंट

भिवानी।
जिले के गांव बड़ाला स्थित सिद्ध बाबा हरिहर डेरा में 58 दिन से विश्व शांति, पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर लगातार खड़ी तपस्या कर रहे महंत नागा बाबा महादेश गिरी महाराज की तप, साधना व सेवाओं को देखते हुए डेरा व महंत से जुड़े कर्मठ सेवक कृष्ण चंद फौजी बड़ाला, उसके पुत्र सुनील व सोनू ने चार पहिया वाहन जीप डेरा, धर्म व सामाजिक सेवाओं के साथ गो माता की संवर्धन, सुरक्षा के लिए भेंट की।
बता दें कि महंत नागा बाबा महादेश गिरी महाराज जूना आखड़ा के अंतर्राष्ट्रीय श्री महंत डॉ. अशोक गिरी महाराज पीठाधिश्वर सिद्ध पीठ बाबा ज़हर गिरि आश्रम के शिष्य हैं।
महंत नागा बाबा महादेश गिरी महाराज की 58 वे दिन की खड़ी तपस्या के दिन बड़ाला पहुंचे श्री महंत डॉक्टर अशोक गिरी महाराज ने कहा कि हरिहर डेरा बडाला गांव का प्राचीन डेरा है और यहां पर लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है ,जो भी इच्छा लेकर आता है, उसकी इच्छाएं यहां पूरी होती है।
उन्होंने कहा कि विश्व शांति एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर अनिश्चितकालीन खड़ी तपस्या कर रहे खड़ेसरी एवं महंत नागा बाबा महादेश गिरी महाराज की अनूठी खड़ी तपस्या है।
उन्होंने कहा कि आज तप का 58वा दिन है। कब खत्म होगी इसकी तिथि तय नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का तप गांव में अमन व शांति बना कर रखता है और गांव के धार्मिक स्थल को सिद्धि प्राप्त होती है ।
श्री महंत डॉक्टर अशोक गिरी महाराज ने कहा कि हमारा पर्यावरण बिगड़ता जा रहा है, यदि हमने पर्यावरण के प्रति चिंतन मंथन नहीं किया तो आने वाला समय विकराल होगा। हमारी आने वाली पीढिय़ों को शुद्ध हवा पानी नहीं मिलेगा।
इसलिए हर इंसान का दायित्व बनता है कि वह पर्यावरण से जुडक़र चले और अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा जल का संरक्षण करें।
समाजसेवी कृष्ण चंद फौजी बड़ाला , सुनील कुमार व सोनू ने कहा कि महंत नागा बाबा महादेश गिरि महाराज हमारे गांव वडाला में 58 दिन से लगातार लोक कल्याण की के लिए खड़ी तपस्या कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि महाराज की सेवाओं को देखते हुए हमने महंत को चार पहिया वाहन भेंट किया है, ताकि उन्हें आवागमन व समाज और धर्म के कार्यों में किसी प्रकार की समस्या ना हो।
इस अवसर महंत नागा बाबा महादेश गिरि महाराज, कैलाश गिरी महाराज, दशरथ गिरी महाराज, भारती महाराज, कामख्या गिरि महाराज , सुनील कुमार, कृष्ण चंद फौजी बड़ाला, सिद्ध बाबा हरिहर डेरा बड़ाला,सोनू कुमार बड़ाला, दीनदयाल शर्मा बड़ाला, सतबीर पहलवान बड़ालिया, पूर्व जिला पार्षद, आचार्य बसंत शास्त्री जी नरेश सेन अन्य भगत भक्त गण व ग्रामीण और कृष्ण भगत के परिजन उपस्थित रहे।