ट्रैक्टर लोन के नाम पर करीब 1.50 करोड़ रुपए बड़ी  ठगी

 
ट्रैक्टर लोन के नाम पर करीब 1.50 करोड़ रुपए बड़ी  ठगी

सिरसा के डबवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर लोन के नाम पर करीब 1.50 करोड़ रुपए की बड़ी वित्तीय ठगी के मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि आरोपी फाइनेंसर (रिलेशनशिप मैनेजर) सूर्य प्रकाश ने 200 से अधिक ट्रैक्टर लोन की फाइलें कंपनी से पास करवा चुके थे। अभी 29 ट्रैक्टर लोन में गड़बड़ी सामने आई है। कंपनी बाकी ट्रैक्टरों की भी फाइलों की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी रिलेशनशिप मैनेजर सूर्य प्रकाश फिलहाल एक अन्य मामले में जेल में बंद है। सूत्रों के मुताबिक, उसके जेल जाने के बाद संबंधित ट्रैक्टर लोन की किश्तें जमा होना बंद हो गईं, जिससे कंपनी को पूरे मामले पर संदेह हुआ।

इसके बाद जब CNH Industrial Capital (India) Pvt. Ltd. की टीम रिकवरी के लिए फील्ड में पहुंची, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जिन लोगों के नाम पर ट्रैक्टर लोन दिखाया गया था, उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने कभी ट्रैक्टर खरीदा ही नहीं। वहीं, कई लोन फाइलों में दर्ज पते फर्जी निकले, जहां मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। जांच में यह भी सामने आया कि कई मामलों में केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर फर्जी लोन फाइलें तैयार की गई थीं।

इस मामले में CNH Industrial Capital के कलेक्शन स्टेट हेड ( हिसार निवासी ) जसवीर यादव ने डबवाली शहर थाना में शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंपी गई है।

वहीं, डबवाली स्थित संबंधित ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक का कहना है कि उनकी एजेंसी से हर साल करीब 250 ट्रैक्टरों की बिक्री होती है और इससे पहले कभी इस तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आई है। हालांकि, फाइनेंस कंपनी की ओर से लोन पास कराने को सूर्य प्रकाश को रखा गया था। उनकी एजेंसी के ट्रैक्टरों की लोन पास की फाइलें वहीं पास करवाता था।

जब कंपनी की ओर से लोन पास होने पर हमारे पास ट्रैक्टर के पैसे आ जाते थे। तभी ट्रैक्टर आगे बेचते थे। कुछ ट्रैक्टरों की हमने लोन की किस्तें पूरी होने के बाद आरसी भी जारी की हुई है।