कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वांछित कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है।
अमन भैंसवाल के खिलाफ इंटरपोल की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। गोहाना में फेमस मातू राम की जलेबी की दुकान पर फायरिंग व रंगदारी केस में भी इसका नाम जुड़ा है।
सूत्रों के अनुसार, अमन भैंसवाल को विदेश से डिपोर्ट किया गया। सोमवार तड़के उसकी फ्लाइट दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड हुई, जहां हरियाणा STF की टीम पहले से मौजूद थी। फ्लाइट के लैंड करते ही टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।
कई राज्यों में दर्ज हैं गंभीर मामले अमन भैंसवाल हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कई संगीन मामलों में वांछित था। उस पर हत्या, रंगदारी, लूट और गैंगवार जैसे कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह लंबे समय से विदेश में छिपा हुआ था और वहीं से अपने गैंग को संचालित कर रहा था। हरियाणा STF के लिए यह गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अमन भैंसवाल से पूछताछ के बाद कई अन्य गैंगस्टरों और उनके नेटवर्क के बारे में अहम खुलासे होने की संभावना है।
आगे की कार्रवाई जारी STF टीम अमन भैंसवाल को दिल्ली से हरियाणा लेकर जाएगी, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़ी आगे की कार्रवाई और खुलासे जल्द किए जाएंगे।

