सामाजिक प्रगति में बाधा है लैंगिक असमानता: अनिल मलिक
भिवानी।
डीसी साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्य स्तरीय परियोजना बाल सलाह, परामर्श व कल्याण केन्द्र के तत्वावधान में ढ़ाणी हनुमान स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बेटा और बेटी को एक जैसी शिक्षा, एक जैसी सलाह, एक जैसी अपेक्षाएं विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने मुख्य वक्ता रहे।
श्री मलिक ने कहा कि लैंगिक समानता सतत विकास के लिए जरूरी है। लैंगिक असमानता सामाजिक प्रगति में बाधा भी बन रही है। भेदभाव मिटाकर ही तरक्की हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में वास्तविक परिवर्तन हों तो हम सबको व्यवहारिक कदम उठाने होंगे।
परामर्शदाता नीरज कुमार ने कहा कि लैंगिक भेदभाव से हटकर समानता का दृष्टिकोण अपनाकर ही विभिन्न सामाजिक समस्याओं को दूर किया जा सकता है। जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश एवं प्राचार्या सुनीता सैनी ने कहा कि मनोवैज्ञानिक परामर्श व निदान सेवाएं विशेष तौर से किशोरावस्था के बच्चों को सही दिशा प्रदान करने में मददगार साबित हो सकती है।
कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण परिषद से कार्यक्रम अधिकारी तृप्ति श्योरण व आजीवन सदस्य नीरज कुमार, सतीश शास्त्री, सुदेश, सुषमा, विनोद कौशिक, अमित, शिवानी, भारती शर्मा व प्रदीप मौजूद रहे।

