गोदारा गैंग के शूटर ने मांगी ₹2 करोड़ फिरौती 

 
गोदारा गैंग के शूटर ने मांगी ₹2 करोड़ फिरौती 

 सोनीपत में फूड सप्लीमेंट ब्रांड पहल न्यूट्रीशन के मालिक वीरेंद्र पहल से रोहित गोदारा गैंग ने 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।

बदमाश ने वॉट्सऐप पर धमकी भरा वॉइस नोट भेजकर एक दिन का टाइम दिया है। पीड़ित कारोबारी ने सोनीपत पुलिस और आला अधिकारियों को इसकी शिकायत दी है।

शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की है। जानकारी के अनुसार रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य और शूटर महेंद्र ढीढलाना ने वीरेंद्र पहल को फोन कर जान से मारने की धमकी दी।

आरोप है कि कॉल के साथ एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी भेजी गई, जिसमें साफ तौर पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई और रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।  

बहालगढ़ सोनीपत में स्थित है मुख्य स्टोर पहल न्यूट्रीशन का मुख्य स्टोर सोनीपत के बहालगढ़ क्षेत्र में स्थित है। यह ब्रांड देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी तेजी से विस्तार कर चुका है। कंपनी के करीब 130 स्टोर विभिन्न राज्यों और देशों में संचालित बताए जा रहे हैं, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील बन गया है।

हरियाणवी सितारों से कराते हैं प्रमोशन पहल न्यूट्रीशन ब्रांड की पहचान बड़े स्तर पर हरियाणवी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के नामचीन सितारों से कराए जाने वाले प्रमोशन से भी है। सोशल मीडिया और पब्लिक इवेंट्स के जरिए ब्रांड लगातार फेमस हो रहा है, जिसे देखते हुए फिरौती मांगने की आशंका और गहरी हो गई है।

ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी पीड़ित कारोबारी ने धमकी से जुड़ी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित गैंग व आरोपी की भूमिका की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनीपत पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही पीड़ित को आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।