स्वर्ण पदक विजेता नुपुर श्योराण को किया सम्मानित
भिवानी :
खेल नगरी भिवानी के नाम एक और सुनहरी उपलब्धि जुड़ गई है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित विश्व बॉक्सिंग कप में स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज नुपुर श्योराण का दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से स्थानीय सेक्टर-13 में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर डा. फूल सिंह धनाना ने मुक्केबाज नुपुर श्योराण को सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने नुपुर की मेहनत और उनके जज्बे की सराहना की। डा. धनाना ने बताया कि नुपुर की यह जीत केवल उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि पूरे भिवानी और हरियाणा के लिए गर्व का विषय है। डा. फूल सिंह धनाना ने नुपुर की उपलब्धि पर उनके पिता व कोच संजय श्योराण व माता मुकेश देवी को भी बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान (आजीव उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त) रामकिशन शर्मा व डा. फूल सिंह धनाना ने कहा कि नुपर श्योराण ने अपनी मुक्केबाजी के दम पर ना केवल खेल जगत में लोहा मनवाया है, बल्कि हाल ही में उन्हें राष्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित किया गया है।
यह भिवानी के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि यहां की बेटियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और सर्वोच्च शिखर तक पहुंच रही। उन्होंने नुपुर के करियर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे इससे पहले भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई पदक जीत चुकी हैं। उनकी निरंतरता और अनुशासन आज की युवा पीढ़ी, विशेषकर बेटियों के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने आगे कहा कि जब एक बेटी मैडल जीतकर आती है, तो वह पूरे समाज की सोच बदलती है।
नुपुर की सफलता यह संदेश देती है कि यदि प्रतिभा को सही दिशा और प्रोत्साहन मिले तो आसमान की कोई भी ऊंचाई दूर नहीं है। वही नुपुर ने भी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच, परिवार और शुभचिंतकों के सहयोग को दिया।
इस अवसर पर युवा राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह, पूर्व चेयरमैन विजय पंचगांवा, पूर्व जिला पार्षद रेणु बाला, प्रधान दिलबाग सांगवान, प्रधान धर्मबीर नेहरा, राजपाल आईजी, पार्षद सूर्य तंवर, रामदेव तायल, पूर्व प्रधान बलवान, भूपेंद्र कोच, संदीप यादव पार्षद सहित अन्य खेलप्रेमियों ने भी नुपुर श्योराण को बधाई दी।

