Gold Price fall: 56000 रुपये तक गिर सकती है सोने की कीमतें, फटाफट चेक करें ताजा भाव

Gold Price fall: इन दिनों सोने की कीमतें आसमान छू रही है। इसी बीच सोना खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आ ही है कि गोल्ड प्राइस में तेजी गिरावट देखने को मिल सकती है। दावा किया जा रहा है कि सोने की कीमत 56000 रुपये तक आ सकता है। आइए बताते हैं कि क्यों और कैसे गोल्ड की कीमतें गिर सकती हैं और इसमें गिरावट की वजह क्या होगी। फिलहाल सोने का रेट 90,000 रुपये प्रति ग्राम के आसपास कारोबार कर रही है।
56000 रुपये तोला होगा सोना, किसने किया ये दावा?
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका स्थित मॉर्निंगस्टार के एनालिस्ट की मानें तो अगले कुछ सालों में सोने का भाव 38 फीसदी की गिरावट आ सकती है। ऐसे में लगभग 40 प्रतिशत की संभावित गिरावट से भारत में सोने की कीमतें 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच सकती है।
सप्लाई में बढ़ोतरी
सोने की कीमतों में गिरावट की वजह सरप्लस सप्लाई बन सकती है। क्योंकि 2024 की दूसरी तिमाही में खनन लाभ 950 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। इसके अलावा वैश्विक भंडार 9 फीसदी बढ़कर 2,16,265 टन हो गया है।
डिमांड में कमी
जहां गोल्ड की सप्लाई में बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन डिमांड में कमी आई है। दुनियाभर में सेंट्रल बैंकों से अधिग्रहण की गति धीमा करने की संभावना थी। वही वर्ल्ड काउंसिल के सर्वेक्षण के अनुसार, 71 प्रतिशत केंद्रीय बैंक अपने गोल्ड रिजर्व को कम करने या यथास्थिति बनाए रखने की योजना बना रहे हैं।
गोल्ड प्राइस चरम स्तर पर
2024 में गोल्ड सेक्टर में मर्जर और अधिग्रहण में 32 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई जो मार्केट में प्राइस के लिहाज से चरम स्तर को दर्शा रहा है।