Gold Silver Price: सोने चांदी के रेट में आई बड़ी गिरावट, यहां देखें अपने शहरों के नए रेट 

 
सोने चांदी के रेट में आई बड़ी गिरावट, यहां देखें अपने शहरों के नए रेट 

Gold Silver Price Today: टैरिफ वार से वैश्विक मंदी की आहट को देखते हुए शेयर बाजार दबाव में आने लगे हैं। सोमवार को वैश्विक स्तर पर कोमडिटी बाजार रिकॉर्ड स्तर पर गिरावट के साथ बंद हुए। इसका प्रभाव सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ा है। क्या जल्द ही सोने-चांदी की कीमतों में भी गिरावट आएगी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं। 

कितने घटे सोने के दाम?
अमेरिका की ओर से शुरु किए गए टैरिफ वार और दुनिया के दूसरे देशों की तरफ से जवाबी कदम उठाए जाने के बाद सोमवार को सोना-चांदी और क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट देखनो को मिली। सोमवार को  24 कैरेट सोने की कीमतों में 2613 रुपये की कमी आ गई। शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का रेट 91014 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) थी, जबकि सोमवार को यह घटकर 88401 रुपये रह गई। इतनी ही कमी 22 और 18 कैरेट गोल्ड की कीमतों में कमी देखने को मिली। 

सोमवार को 22 कैरेट सोने की कीमत  86,280 रुपये प्रति तोला रही। जबकि 18 कैरेट सोने का रेट घटकर  78,680 रुपये प्रति तोला पर पहुंच है। 

चांदी की कीमत में भी गिरावट
वैश्विक मार्केट में आई गिरावट का असर चांदी की कीमतों पर भी देखने को मिला। चांदी की कीमतों में करीब साढ़े 4 हजार रुपये प्रति किलो की गिरावट हुई। शुक्रवार को चांदी का भाव 92910 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए थे। जबकि सोमवार को इसकी कीमत घटकर 88,375 रुपये प्रति किलो रह गई। 

सोने-चांदी के दामों गिरने की वजह
सोने-चांदी की कीमतों गिरावट की वजह इंटरनेशनल मार्केट में मांग घटने को माना जा रहा है। International मार्केट में सोने की कीमत 3201 डॉलर प्रति औंस से घटकर 3060 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं चांदी का रेट भी 35 औंस से घटर 30.40 औंस पर गए। यही कारण है कि भारत सहित दुनियाभर के कमोडिटी बाजार में ज्वैलरी की कीमत घट गई।