Delhi News: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, लंदन-सिंगापुर जैसे बनेंगे दिल्ली के बस स्टॉप

 
दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, लंदन-सिंगापुर जैसे बनेंगे दिल्ली के बस स्टॉप

Delhi News: दिल्लीवासियों के लिए बड़ी ख़ुशी की खबर है ।देश की राजधानी को जल्द ही एडवांस्ड और आधुनिक बस स्टॉप्स (Delhi Bus Stop) मिलने जा रहे हैं. दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने हाल ही में कहा कि बेंगलुरू, नवी मुंबई एवं सिंगापुर और लंदन जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों में मौजूदा मॉडलों को अच्छी तरह से स्टडी करने के बाद शहर में नए बस क्यू शेल्टर सेटअप किए जाएंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि रिव्यु मीटिंग के दौरान पंकज ने अधिकारियों को शहर के बस स्टॉप्स को आधुनिक और वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज में बदलने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है.Delhi News

राजधानी में जल्द ही कुछ सबसे आधुनिक और एडवांस्ड बस स्टॉप का निर्माण किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि इनमें एलईडी लाइट्स और यात्रियों की आसान पहुंच के लिए बसों के रूट और नंबर दिखाने वाले डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाएंगे. अधिकारियों ने पंकज को बताया कि भारतीय और अंतरराष्ट्रीय शहरों में मौजूद इन बस स्टॉप्स के स्ट्रक्चर की कॉस्ट एनालिसिस और डिजाइन की स्टडी की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि सबसे अच्छे डिजाइन का चयन ओपन कॉम्पीटीशन के माध्यम से किया जाएगा. डिजाइन का चयन करने के बाद बस स्टॉप्स के निर्माण और उनके ऑपरेशन तथा मैंटेनेंस के साथ प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा. विभाग ने मंत्री को बताया कि फिलहाल पूरी दिल्ली में 4,627 बस स्टॉप्स हैं, जिनमें से 2,021 पहले से ही चालू हैं. इस दौरान 1,397 नए बस स्टॉप्स का निर्माण प्रस्तावित है, जबकि भविष्य के लिए 1,459 अतिरिक्त स्थानों की पहचान की गई है. इस तरह लगभग 2,800 के करीब बस स्टॉप्स का निर्माण प्रस्तावित है.Delhi News