हर वर्ग की भलाई के लिए अंत्योदय की भावना कार्य कर रही है सरकार:  किरण चौधरी   

 
हर वर्ग की भलाई के लिए अंत्योदय की भावना कार्य कर रही है सरकार:  किरण चौधरी   


भिवानी/जुई

 राज्यसभा सांसद चौधरी ने कहा कि सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं का पात्र एवं जरूरतमंद परिवारों को घर बैठे योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

योग्यता के आधार पर युवाओं को बिन खर्ची-बिन पर्ची नौकरियां दी जा रही है। तोशाम विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं।
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तीसरे दिन गांव चैनपुरा, आसलवास दुबिधा, आसवास महरेटा, लहलाना, भानगढ़, ढ़ाणी शंकर, भाखड़ा, हरीपुर, गोलपुरा तथा गोलागढ़ आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनको संबोधित कर रहीं थी।

उन्होंने अपने दौरे के दौरान करीब तीन करोड़ से अधिक राशि की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने चैनपुरा गांव में 32 लाख रूपए की लागत से फिरनी को पक्का करने के कार्य का उद्घाटन किया। आसलवास दुबिधा में 79 लाख तथा आसवास महरेटा में एक करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से फिरनी को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया। भानगढ़ में 17-17 लाख रूपए की लागत से राजपूत धर्मशाला तथा नहर से जोहड़ तक पानी लाने के लिए पाइप लाईन बिछाने के कार्य का सिलान्यास किया।

गोलपुरा में एक करोड़ 54 लाख रूपए की लागत से फिरने के पक्का करने का कार्य का सिलान्यास किया। गोलागढ़ में 20 लाख रूपए की लागत से बस स्टैंड के सौदर्यीकरण का उद्घाटन किया और 12 लाख रूपए की लागत से बनने वाले पंचायत घर की चारदीवारी का शिलान्यास किया।
राज्यसभा सांसद चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के गांवों में करोड़ों रूपए की लागत से अनेक विकास परक परियोजनाएं चल रही हैं। विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की निर्माण कार्यों में सही गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग करें।

विकास कार्यों के लिए जारी किए जाने वाला पैसा सही जगह पर लगना चाहिए। विकास कार्यों में लापरवाही कतई सहन नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद संबंधित विभाग को के अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सिंचाई तथा महिलाए एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रुति चौधरी की पूरी कोशिश है कि तोशाम हल्के का अधिक से अधिक विकास करवाया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल के समय में प्रदेशभर में बनाई गई नहर और माईनरों का जीर्णोद्घार करवाया जा रहा है।    
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने अपने संबोधन के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की हल्के में किसी गांव में पेयजल की किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जरूरत के अनुरूप वॉटर टैंक, बूस्टर का निर्माण करवाया जाए और पाइप लाइन डाली जाए।

 इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पेङ लगाकर उनका पालन करने और पानी की बचत करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना और गांवों में मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाना प्रदेश व केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा।

उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों द्वारा रखी गई बिजली, पानी, सडक़, चिकित्सा और शिक्षा आदि से संबंधित मांगों को पूरा करने काआश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का तेज गति से विकास हो रहा है। भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बना है। मोदी की कुशल कूटनीति के कारण सिंदूर ऑप्रेशन के तहत पाकिस्तान घुटने टेकने पर मजबूर हुआ है। भारत आतंकवाद को किसी भी तरह से सहन नहीं करेगा।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सांसद किरण चौधरी का पगड़ी व फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार, बीडीपीओ सोमबीर कादयान व विनोद सांगवान, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ओपी बिश्नोई, कार्यकारी अभियंता मनीष, अमनदीप व नवीन देशवाल, विकास धनखड़, अजय राठी, एसडीओ राजेश शर्मा, सीडीपीओ किरण, कर्मबीर भाकर, टीडब्ल्यूओ राज कुमार के अलावा चेयरमैन शीशीराम गोलागढ़, चेयरमैन प्रदीप, अमरसिंह हालुवास, कुलदीप मनसरवास, जयसिंह वाल्मीकि, अजय पंघाल, मनदीप काटिया, मनजीत लेघा, सतनारायण शर्मा, सुनील शास्त्री, चंद्रभान, मीर सिंह, सुभाष गोलागढ़, बंटी सरपंच, सरजीत बीडीसी, अंजू देवी सरपंच, वासु शर्मा,हेंमत टिटनी, नवीन गोलागढ़, सुबे सिंह, महेन्द्र धारणबास, धूप सिंह, सोनू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, पार्टी के गणमान्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।