ट्रांसफर के नाम पर पिछले 3 वर्षो से अध्यापकों का मानसिक शोषण कर रही है सरकार : सतपाल सिंधु
भिवानी :
स्थानीय सेठ किरोड़ीमल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) की जिला स्तरीय आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रधान अत्तर सिंह मलिक ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में राज्य हसला प्रधान सतपाल सिंधु उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए सिंधु ने सरकार और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी ड्रीम ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी पर ही बैकफुट पर आ गई है और पिछले तीन वर्षों से ट्रांसफर के नाम पर अध्यापकों का मानसिक शोषण कर रही है।
उन्होंने बताया कि तीन साल से 20 हजार से अधिक अध्यापक-प्राध्यापक अस्थायी स्टेशनों पर कार्यरत हैं और सैकड़ों अध्यापक ऐसे विद्यालयों में तैनात हैं जहां उनके विषय का एक भी विद्यार्थी नहीं है। यह शिक्षा विभाग की नीतिगत विफलता और अकर्मण्यता का प्रतीक है। सिंधु ने सरकार को चेताया कि यदि शीघ्र ही ट्रांसफर ड्राइव शुरू नहीं की गई तो शिक्षक वर्ग आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
उन्होंने घोषणा की कि आंदोलन की शुरुआत जिला स्तर से होगी और आवश्यक हुआ तो राज्य स्तर पर व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सीसीएल पोर्टल लिंक को विभाग द्वारा एक साल बीत जाने के बाद भी जारी नहीं किया गया है, जिससे भ्रष्टाचार की आशंका बढ़ती है। सिंधु ने इस लिंक को तुरंत जारी करने की मांग की। सिंधु ने ऑनलाइन डायरी सिस्टम और टैब सिस्टम दोनों का विरोध करते हुए कहा कि ये व्यवस्थाएं केवल अध्यापकों का समय और ऊर्जा नष्ट करने वाली हैं। विभाग को डिजिटल दिखावे की बजाय शिक्षा की गुणवत्ता और अध्यापकों की कार्य सुविधा पर ध्यान देना चाहिए।
बैठक को जिला प्रधान महेन्द्र मान ने भी संबोधित किया और राज्य प्रधान को आश्वस्त किया कि भिवानी जिला संगठन राज्य संगठन की हर कॉल पर संघर्ष और आंदोलन के लिए सदैव तैयार है। उन्होंने मेडिकल बिलों में आय सीमा समाप्त करने और लंबित बिलों के शीघ्र भुगतान की भी पुरजोर मांग की।
साथ ही एसीपी मामलों में देरी, शिक्षकों के मेडिकल लीव प्रावधानों में संशोधन, गैर-शैक्षणिक कार्यों में प्राध्यापकों की ड्यूटी समाप्त करने, प्राचार्य पद पर पदोन्नति प्रक्रिया के सरलीकरण, शिक्षकों के स्थायीकरण एवं वरिष्ठता सूची जारी करने, तथा कॉलेज कैडर में पदोन्नति जैसे मुद्दों पर भी सरकार से तुरंत कदम उठाने की मांग की।
इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य हेमंत शर्मा, श्याम सुंदर सांगवान ने भी अपने विचार रखे। बैठक का संचालन जिला महासचिव डा. राजीव वत्स ने किया।
बैठक में राज्य कार्यकारिणी सदस्य सत्यवान कोच, डा. सत्यदेव सांगवान, जिला संरक्षक रामधारी शास्त्री, जिला संयोजक प्रवेश गौतम, सचिव संख्या रानी, विनय दहिया, खंड प्रधान अशोक पहल, प्रवीण अग्रवाल, मुकेश धानिया, सुरेन्द्र नलवा, जयवीर, अजय श्योरान, अनिल श्योरान सहित, विनय दहिया, नरेश मेहता, डा. आशीष भारद्वाज, सोनिया दुहन, मीनाक्षी शर्मा, भगत सिंह, गौरव दलाल, नरेन्द्र राहड़, नरेन्द्र श्योरान, सुनील गोलपुरा, सोमबीर शास्त्री, सूबेदार संजीव धत्रवाल, जीतेन्द्र शास्त्री, अनेश कुमार, राकेश दहिया, हेमंत मुल्तानी, रामतिलक, सतीश कुमार आदि प्राध्यापकों ने भी भाग लिया।

