NEET 2025 सफलता पर लक्ष्य चोपड़ा के सम्मान में हुआ भव्य समारोह

 
NEET 2025 सफलता पर लक्ष्य चोपड़ा के सम्मान में हुआ भव्य समारोह

गांव सुंगरपुर में एक अत्यंत ही भावपूर्ण और गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जो गांव के होनहार छात्र लक्ष्य चोपड़ा की NEET 2025 परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता के उपलक्ष्य में उनके निवास स्थान पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयाम कोचिंग सेंटर, सीकर तथा गांव के सम्मानित नागरिकों द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समारोह में गांव के सभी वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, शिक्षाविद एवं युवा वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहा। सभी ने लक्ष्य को आशीर्वाद देने और उसकी ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना करने के लिए सहभागिता निभाई।
आयाम कोचिंग सेंटर की ओर से रवि मंडिया (अकादमिक डायरेक्टर), विजय कसाना, संदीप चौधरी, प्रदीप डूडी सहित कई वरिष्ठ प्रतिनिधि विशेष रूप से कार्यक्रम में पधारे। गांव पहुंचने पर कोचिंग संस्थान के सभी प्रतिनिधियों का ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। उन्हें फूल मालाएं पहनाई गईं तथा साफा बाँधकर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात लक्ष्य चोपड़ा और उनके पूरे परिवार को आयाम कोचिंग की ओर से पगड़ी पहनाकर, फूल मालाओं से सम्मानित कर एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। लक्ष्य की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि समस्त गांववासियों को गौरवान्वित किया है।
लक्ष्य के पिता विनोद चोपड़ा ने सभी पधारे हुए अतिथियों, कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधियों तथा ग्रामवासियों का हृदय से धन्यवाद किया और कहा कि यह सफलता केवल उनके पुत्र की नहीं, बल्कि पूरे गांव की मेहनत और शुभकामनाओं का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि आज का दिन उनके परिवार के लिए अत्यंत ही गर्व का क्षण है। लक्ष्य के ताऊजी  रणसिंह, जो लक्ष्य के साथ सीकर में रहते थे, ने उसकी मेहनत, अनुशासन, और लगन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लक्ष्य ने सीमित संसाधनों में रहते हुए भी कभी हार नहीं मानी और हर दिन ईमानदारी से अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता दी।

इस अवसर पर आयाम कोचिंग सेंटर के रवि मंडिया ने लक्ष्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि "लक्ष्य न केवल एक होनहार विद्यार्थी रहा, बल्कि उसकी विनम्रता, शिष्टाचार और सादगी के कारण वह कोचिंग में अत्यधिक लोकप्रिय था। वह हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहा और कठिन परिश्रम उसका मूल मंत्र रहा। इसलिए आज उसका नाम कोचिंग के हर विद्यार्थी और शिक्षक की जुबान पर है।" गांव के अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी लक्ष्य चोपड़ा को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरा है। उन्होंने यह भी आशा जताई कि लक्ष्य भविष्य में एक उत्कृष्ट डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेगा।
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के सम्मान और सामूहिक भोज के साथ हुआ। यह समारोह केवल एक छात्र की सफलता का उत्सव नहीं था, बल्कि यह इस बात का प्रमाण था कि सामूहिक सहयोग, पारिवारिक समर्थन और एकाग्रचित मेहनत किसी भी असंभव लक्ष्य को संभव बना सकती है।