मुरथल में "अश्वगंधा - एक स्वास्थ्य संवर्धक" अभियान का भव्य समापन 

 
मुरथल में "अश्वगंधा - एक स्वास्थ्य संवर्धक" अभियान का भव्य समापन 

सोनीपत 
अभिलक्ष्य एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (NMPB), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित "अश्वगंधा एक स्वास्थ्य संवर्धक" जागरूकता अभियान का आज MHU क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र, मुरथल में भव्य समापन हुआ।
इस कार्यक्रम में 150 से अधिक किसानों और छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के किसानों को औषधीय खेती की ओर प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. महेश दाधीच जी (CEO, NMPB, आयुष मंत्रालय और मोहन लाल बड़ौली जी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा) ने किया।
 पुस्तिका विमोचन: अतिथियों द्वारा अश्वगंधा की खेती की जानकारी देने वाली पुस्तिका (Booklet) और ब्रोशर का विमोचन किया गया।
 निशुल्क वितरण: किसानों को खेती शुरू करने के लिए मुफ्त अश्वगंधा के पौधे और IEC बैग किट वितरित किए गए।
उपस्थित गणमान्य अतिथि:
मंच पर देश और प्रदेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई:
 मुख्य अतिथि: प्रो. डॉ. महेश दाधीच जी (CEO, NMPB) एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली 

 विशिष्ट अतिथि (पद्म श्री): प्रगतिशील किसान पद्म कंवल सिंह चौहान  और पद्म श्री उमा शंकर पांडे ने किसानों का मार्गदर्शन किया।
 विशिष्ट वक्ता: साध्वी डॉ. प्राची दीदी (विश्व हिंदू परिषद), पुनीत सूद जी (पर्यावरण संरक्षक, RSS), डॉ. सुधा शर्मा  (GB मेंबर, MDNIY) और जे.के. श्योराण ।
वैज्ञानिक और तकनीकी सत्र:
किसानों को तकनीकी जानकारी देने के लिए डॉ. अजय यादव  (निदेशक, MHU मुरथल), डॉ. राजेश आर्य  (वैज्ञानिक, HAU हिसार), डॉ. कृष्ण कुमार  (औषधीय पादप वैज्ञानिक, HAU हिसार), डॉ. प्रदीप अंबेडकर और मोहित शर्मा SMPB हरियाणा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन सोसाइटी की अध्यक्षा पालकी वर्माऔर सचिवअंकित पिलानिया के नेतृत्व में किया गया।
मंच संचालन और समन्वय में पींकेश राणा , दीपक शुक्ला वरिष्ठ समन्वयक स्वाति शुक्ला , राजेश , राजेश बिष्ट , प्रीति भारती जी और स्वयंसेवक जगवंदिता जोशी ने अहम भूमिका निभाई। विशेषज्ञों ने बताया कि अश्वगंधा कम पानी में अधिक मुनाफा देने वाली फसल है और हरियाणा की जलवायु इसके लिए सबसे उपयुक्त है।