भिवानी में करोड़ो रुपए की लागत से तैयार होगा जिमखाना क्लब 

 
भिवानी में करोड़ो रुपए की लागत से तैयार होगा जिमखाना क्लब 

भिवानी।

करोड़ों रुपए की लागत से भिवानी के सेक्टर 13 में बनेगा अब जिमखाना क्लब। बजट के अभाव में जिमखाना क्लब की बिल्डिंग अधर में लटक गई थी जो की काफी सालों से बिल्डिंग बनकर तैयार थी।

पर बजट न होने की वजह से बाकी का कार्य बीच में ही रुक गया था। सरकार ने दोबारा 3 करोड़ 46 लख रुपए से अधिक की राशि मंजूर की है इसके बाद भिवानी शहर में भी जिम खाना क्लब की सुविधा उपलब्ध होगी। 
इस बारे में जानकारी देते हुए सुभाष और संदीप पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिम खाना क्लब की बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी थी लेकिन बजट के अभाव में काम अधर में लटका हुआ था अब सरकार ने दोबारा 3 करोड़ 46 लख रुपए से अधिक की राशि मंजूर की है इसके बाद भिवानी शहर को भी जिम खाना क्लब की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे शहर वासी इसका फायदा उठा सकेंगे।