दादरी में ओलावृष्टि बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग

चरखी दादरी जिले के कई गांवों में बीते सप्ताह हुई ओलावृष्टि से कई गांवों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिसके चलते किसानों में रोष बना हुआ है। प्रभावित किसान स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच विधायक उमेद पातुवास पहुंचे, और उन्होंने फसलों में हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसानों ने जाम लगाने की बात को टाल दिया, और धरना स्थगित कर दिया। वहीं डीसी ने भी किसानों से बात की है।
बता दे कि बीते 28 फरवरी देर शाम को चरखी दादरी जिले के गांव हंसावास कलां, लाड, किष्कंधा आदि कई गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को काफी नुकसान हुआ। इसके अलावा बारिश के साथ अंधड़ आने से भी फसलें जमीन पर बिछ गई उससे भी फसलों का नुकसान हुआ है। उसके बाद से किसान लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि पोर्टल की बजाय स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए।
नुकसान कम दिखाने पर रोष
किसानों का कहना है कि उनकी सरसों, गेहूं, जौं, मैथी, मूली और सब्जी की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। लेकिन विभाग द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की जा रही है उसमें नुकसान 25 से 50 प्रतिशत ही दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौके पर आकर वास्तविक नुकसान का आकलन किया जाए और नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिया जाए।
मंगलवार को किया था रोड़ जाम गांव हंसावास कलां के ग्रामीणों ने बीते मंगलवार को भी गांव के बस अड्डे पर मुआवजे की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया था। वहीं इस दौरान सांकेतिक रोड़ जाम भी किया गया था। किसानों ने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए महिलाओं सहित रोड़ जाम करने व धरना शुरू करने की चेतावनी दी थी।
बीते वीरवार को गांव लाड के किसानों ने भी नेशनल हाईवे 334 बी पर गांव के बस अड्डे पर एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया था। किसानों की मांग थी कि पोर्टल के सुचारू रुप से नहीं चलने व दूसरी खामियों के चलते 80 प्रतिशत किसान नुकसान होने के बावजूद मुआवजे से वंचित रह जाते हैं। इसलिए नुकसान की भरपाई के लिए स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाए।