हरियाणा का 23वां जिला बना हांसी, CM सैनी ने की घोषणा

 
हरियाणा का 23वां जिला बना हांसी, CM सैनी ने की घोषणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से हांसी को नया जिला बनाने की घोषणा कर दी है। हांसी हरियाणा का 23वां जिला बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में हांसी पुलिस जिला के लिए मनोहर लाल ने घोषणा की थी।

चुनाव से पहले मैं हांसी आया था जब आचार संहिता लग गई थी इसलिए अरमान दिल में रह गए थे। मगर, आज उस अरमान को पूरा करने आया हूं। मैं हांसी को 23वां जिला बनाने की घोषणा करता हूं।

मुख्यमंत्री ने हांसी में जैसे ही इसकी घोषणा की वैसे ही लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई। इसके साथ ही हांसी शहर में आतिशबाजी शुरू हो गई है। उधर, जिला बनाने की घोषणा के बाद विधायक विनोद भयाणा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि हांसी के लोग इस दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे। यह भी कहा कि जिसको रोना है, रोता रहे, ये सरकार बेधड़क चलेगी। नायब सैनी सबका काम करता है, इसका इलाज किसी के पास नहीं है।

हांसी में दो उपमंडल और तीन तहसील और एक उपतहसील बनाई जाएगी। इसमें 97 राजस्व गांव और 110 ग्राम पंचायत शामिल की जाएगी। नए जिले के लिए पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।

हांसी नए जिले के ड्राफ्ट में हांसी, नारनौद उपमंडल के अलावा हांसी, नारनौंद, बास तहसीलें और खेडी चौपटा उपतहसील का इलाका शामिल होगा। वर्तमान में जो पुलिस जिला का सीमांकन हैं, उसी को राजस्व जिला का सीमांकन माना जाएगा। ड्राफ्ट तैयार कर अधिकारियों ने प्रदेश के राजस्व विभाग को भेज दिया है।