हरियाणा विधानसभा विंटर सेशन, भगवा पग बांधकर पहुंचे CM सैनी
हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन का आज पहला दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। इसमें भाग लेने के लिए CM नायब सैनी भगवा पग बांधकर आए हैं। वहीं, कांग्रेस के 5 विधायक हरी जैकेट पहनकर पहुंचे हैं। उनका कहना है कि यह किसानों का प्रतीक है। सदन में किसानों का मुद्दा उठाएंगे।
CM सैनी ने सदन में सबसे पहले शोक संदेश पढ़े और मृतकों को श्रृद्धांजलि दी। इसके बाद विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा और INLD के विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने भी ने भी मृतकों के लिए शोक प्रकट किया। इसके बाद स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने 2 मिनट का मौन रखवाया।
अब प्रश्नकाल से सत्र की शुरुआत हो गई है। इसमें मंत्री अनिल विज ने नेता विपक्ष बनने पर भूपेंद्र हुड्डा को शायराना अंदाज में बधाई दी।
आज पहले ही दिन कांग्रेस की वोट चोरी सहित कई मुद्दों को लेकर हमलावर होने की योजना है। विपक्ष की प्लानिंग को देखते हुए सरकार ने भी विशेष रणनीति बनाई है। सदन में सीएम नायब सैनी हर मुद्दे पर फ्रंट फुट पर जवाब देते हुए नजर आएंगे।
शाहाबाद से विधायक राम करण ने कहा- शाहबाद के दामली, रामनगर, गुमटी, मद्दीपुर, मिलकपुर, कलसाना, कठुआ, मुगलमाजरा और मदनपुर गांव में बाढ़ के कारण खेत में भारी मात्रा में बाढ़ का रेत जमा होने से किसान की फसल नष्ट हो गई है। सरकार प्रभावित किसानों को रेत को हटाने की अनुमति नहीं दी दे रही है। सरकार के पास इसे लेकर अनुमति देने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन है कि नहीं?
इसका जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि अभी तक जिन किसानों ने रेत उठाने के लिए आवेदन किया था, उन्होंने सरकार के ओर से तय किए गए पैरामीटर पूरे नहीं किए हैं। इसके कारण उन्हें अभी तक इसकी अनुमति नहीं दी गई है।
इस पर विधायक राम करण ने कहा कि यह नाजायज है। पंजाब में किसानों को इसकी अनुमति दी गई है। यहां की सरकार को भी ऐसे किसानों को राहत देनी चाहिए।
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि सरकार को इस मामले में पुनर्विचार करना चाहिए। किसानों की यह वाजिब समस्या है।
मंत्री बेदी ने पैरामीटर बताते हुए कहा- एक से तीन इंच तक खेत में गाद जमा है तो उसे सात दिन के अंदर उठाना होगा। इससे अधिक होने पर 15 दिन के भीतर गाद को उठाना होगा। इसके साथ ही 20% अपने पास रखकर बाकी सरकार को देना होगा। सबसे अहम बात यह है कि इन दोनों परिस्थितियों में सरकार किसान को मुआवजा नहीं देगी।
सीएम सैनी और हुड्डा भी उठे

