हरियाणा बजट सत्र-तीसरा दिन:विनेश बोलीं- जुलाना में गर्ल्स कॉलेज नहीं, CM बोले- 1KM दूर है 

 
हरियाणा बजट सत्र-तीसरा दिन:विनेश बोलीं- जुलाना में गर्ल्स कॉलेज नहीं, CM बोले- 1KM दूर है 

चंडीगढ़।

हरियाणा में बजट सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही आज (11 मार्च) को शुरू हो गई है। इसमें प्रश्नकाल और शून्यकाल के साथ सदन में गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। इस दौरान जुलाना से कांग्रेस MLA विनेश फोगाट ने कहा कि उनके क्षेत्र में लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा का बंदोबस्त नहीं है। इस पर मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि 2 किमी दूर पर ही लड़कियों का कॉलेज है। वहां सीटें खाली पड़ी हुई हैं।

इसके बाद CM नायब सैनी ने कहा- एक किलोमीटर दूर एक इंटर कॉलेज है वहां भी सीटें खाली पड़ी हैं। पहले इन्हें भरने में सभी सदस्य मदद कराई, उसके बाद जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा।

पानीपत से BJP के विधायक प्रमोद विज ने शहर के 2 अस्पतालों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्हें मरीज रेफर करने में मिलीभगत हो रही है। इसकी विजिलेंस जांच होनी चाहिए। CM ने भरोसा दिया कि इसकी जांच कराएंगे।

प्रश्नकाल के दौरान खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि उचाना में स्टेडियम बनाने की कोई योजना नहीं है। इससे पहले दूसरे दिन 3 मंत्री, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल और कृष्ण बेदी कांग्रेस विधायकों से भिड़ गए थे। जिस दौरान उन पर पूरी जानकारी न होने, सदन को गुमराह करने जैसे आरोप लगे। इसे देखते सत्र से पहले CM ने भाजपा विधायकों से मीटिंग की।

यह बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। CM नायब सैनी 17 मार्च को बतौर वित्तमंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। संभावना है कि 1.95 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले पूर्व CM मनोहर लाल खट्‌टर ने 1.89 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। 

कांग्रेस विधायक पूजा ने सदन में मुख्यमंत्री लाडो लक्ष्मी योजना का मुद्दा उठाया। उनके सवाल का जवाब देते हुए मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि इस योजना का प्रस्ताव अभी विचाराधीन है, सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लेगी।

विधायक ने मंत्री के सवाल पर हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि सदन में इस तरह का जवाब दिया जाएगा। ये गंभीरता है सरकार की। हमारी आधी आबादी मातृ शक्ति है। चुनाव के समय ये पहला वादा था, लेकिन सदन में अब ये कहा जा रहा है कि योजना को अब मामला कहा जा रहा है, विचाराधीन है।

जिसके फॉर्म बांटे जा चुके थे, भरे जा चुके हैं। पांच महीने हो चुके हैं, मेरा ये सवाल है कि किस तारीख को ये योजना शुरू की जाएगी।

मंत्री बेदी ने बताया कि मैं सदन को ये बताना चाहता हूं, कि सरकार उस पर चिंता भी कर रही है और योजना भी बना रही है।

सरकार की गंभीरता पर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। ये नायब सिंह सैनी की जो गारंटी है न, ये गारंटी ही गारंटी है। रही दूसरी बात, जहां जहां कांग्रेस की सरकार है वहां जो जो गारंटी है, मैं तो कहना चाहता हूं कि हिमाचल प्रदेश में ढाई साल पहले वहां राहुल ने क्या कहा था खटाखट खटाखट।

गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने सवाल उठाया कि हमारी विधानसभा में रेलवे रोड के पास ड्रेनेज सिस्टम बहुत खराब स्थिति में है। हल्की सी बारिश होते ही यहां जलभराव हो जाता है। सरकार इसका समाधान कराए।

इसका जवाब देते हुए मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि जीटी रोड से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क की देखरेख नगर परिषद द्वारा किया जाता है। विधायक की इच्छा के अनुसार अब इसका रखरखाव पब्लिक हेल्थ से कराएंगे।