हरियाणा के राज्यपाल आज भिवानी में
Apr 12, 2025, 11:54 IST

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शनिवार को भिवानी में पहुंचेंगे। वे भिवानी के टीआईटी कॉलेज में आयोजित वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि पहुंचेंगे। इस दौरान वे तकनीकी प्रदर्शनी और फोटोग्राफी का उद्घाटन करेंगे।
साथ ही विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान राज्यपाल विद्यार्थियों व अन्य लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान एमडीयू के वीसी प्रो. राजबीर सिंह, एनबीए चेयरमैन प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे व उद्योगपति पूर्व छात्र अनिल जैन भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर टीआईटी कॉलेज व प्रशासन द्वारा पहले ही तैयारी की गई है।