पीएम मोदी के दौरे को लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट
हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज शाम को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर होने जा रही है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले होने के कारण काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में कई योजनाओं और एजेंडों पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही विधायक दल की बैठक और मंत्रियों के साथ डिनर में भी महत्वपूर्ण मंथन होने की संभावना है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने पर सोनीपत के राई में 17 अक्टूबर को राज्य स्तरीय आयोजन होगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इस दौरान वे प्रदेश में कई योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। रैली में परिवहन व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम नायब सैनी चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। तैयारियों को लेकर आज भी मंथन होगा।
कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसलिए आमजन के लिए भी अलग से रूट प्लान किए जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल के आस-पास की जाएगी।
सरकार के सूत्रों के मुताबिक, 17 अक्टूबर को ही दो बड़ी योजनाएं शुरू की जानी हैं। जिसके तहत गरीबों को प्लॉट और फ्लैट भी मिलेंगे। इनमें 25 हजार प्लॉट शामिल हैं। जबकि 7 हजार से अधिक फ्लैट शामिल हैं। ये प्रदेश के विभिन्न शहरों में डेवलपर्स ने बनाए हैं।
हरियाणा में बने दिल्ली-कटरा हाईवे का भी उद्घाटन हो सकता है। हालांकि इन सभी योजनाओं को फाइनल किया जा रहा है। पीएम इस दौरे पर प्रदेशवासियों को करोड़ों रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, जनसुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, स्वच्छता व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

