एविएशन क्षेत्र में हरियाणा को UK का साथ मिला
हरियाणा को एविएशन के क्षेत्र में यूके (यूनाइटेड किंगडम) का साथ मिला है। यूके दूतावास की डिप्टी हाई कमिश्नर (DHC चंडीगढ़) अल्बा स्मेरिग्लियो के साथ आज मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात हुई।
इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई। जिसमें ऑटोमोबाइल, एविएशन, कृषि, रिसर्च और रक्षा विनिर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और अवसरों को बढ़ावा देना शामिल है।
मीटिंग में हरियाणा और यूके के स्किल्ड युवाओं की आवाजाही को लेकर भी चर्चा हुई। इससे सूबे के ऐसे युवाओं की यूके में डिमांड बढ़ेगी। इसके साथ ही मीटिंग में इमिग्रेशन प्रक्रिया को भी आसान बनाने पर भी विचार विमर्श हुआ।
सीएम आवास संत कबीर कुटी में में हुई मीटिंग में हरियाणा में यूके यूनिवर्सिटी कैंपस स्थापित करने, ट्रेनिंग प्रोग्राम को बेहतर बनाने और इमिग्रेशन प्रक्रियाओं से संबंधित जागरूकता बढ़ाने और हरियाणा से यूके तक कुशल मानव संसाधनों की आसान आवाजाही के अवसरों का पता लगाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। ताकि कानूनी यात्रा मार्गों को बढ़ावा दिया जा सके और उन्हें सुनिश्चित किया जा सके।
यह चर्चा विकास और नए अवसरों के लिए हरियाणा-यूके साझेदारी को गहरा करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
इस दौरान सीएम नायब सैनी ने हरियाणा निवास में रिटायर्ड आईएएस डॉ केके खंडेलवाल और सीनियर आईएएस एके सिंह की लिखी किताब एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट्स बुक का विमोचन किया। हरियाणा आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सीएम ने कहा, पुस्तक केवल शब्दों का संगम नहीं बल्कि लेखक की सोच, उसकी साधना और उसकी संवेदनाओं का संगम है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मार्गदर्शक है। यह पुस्तक हर युवा और अनुभवी अधिकारी को दिशा देने वाली और निर्णायक क्षमता बढ़ाने वाली सिद्ध होगी।

