हरियाणा के नए DGP लेट नाइट ग्राउंड पर उतरे

 
हरियाणा के नए DGP लेट नाइट ग्राउंड पर उतरे

हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के साथ चार चिट्ठियों से बातचीत के बाद अब ग्राउंड पर उतर आए हैं।

उन्होंने देर रात यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र आदि जिलों में पुलिस नाकों को चेक किया। इस दौरान चेक पोस्टों की हालत देखकर वह काफी असहज दिखे।

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की लिविंग कंडीशन अच्छी नहीं है। इसके और बेहतर करने की आवश्यकता है। डीजीपी ने अधिकारियों को इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीजीपी ने बताया कि पुलिस में यह अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता हैं। उनके साथ लंबी रात में उपयोगी बातचीत हुई। वे कठिन परिस्थितियों में रहते और काम करते हैं। जमीनी हकीकत को बेहतर ढंग से समझते हैं।

35 मिनट का सफ़र। पंचकूला-यमुनानगर रोड पर 50 किलोमीटर।

एक पीसीआर गाड़ी लाल बत्ती जलाकर ड्यूटी पर तैनात मिली, लेकिन बाहर कोई भी निगरानी के लिए खड़ा नहीं था।

टोल प्लाजा के पास कोई पुलिस ड्यूटी/वाहन नहीं देखा गया।

यहां ट्रैफिक डायवर्जन (एकतरफा) है, लेकिन डायवर्जन पॉइंट पर कोई साइन बोर्ड/पुलिस ड्यूटी दिखाई नहीं दे रही है।